---विज्ञापन---

देश

‘पैन, पैन, पैन…’, इंडिगो के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग से पहले एटीसी से क्या कहा?

IndiGo emergency landing: बुधवार को दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान को तकनीकी खराबी के बाद पायलट ने उसको मुंबइ एयरपोर्ट उतरा जा सा। इससे पहले तकनीकी खराबी के कारण विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कराया जा सका।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 17, 2025 10:25
Delhi to Goa flight emergency Landing
मुंबई में इंडिगो उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग (Pic Credit-Social Media X)

Delhi to Goa flight: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में बुधवार रात 9 बजकर 53 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वहीं सभी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। इस बीच इस पूरे मामले में पायलट का मैसेज भी सामने आया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने से पहले एटीसी को पैन, पैन, पैन मैसेज भेजा। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को विमान दिल्ली से गोवा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। उड़ान भरते समय पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद पायलट ने मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान का संचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः अहमदाबाद प्लेन क्रैश के लिए क्या पायलट हैं जिम्मेदार? क्या कहती है एअर इंडिया और Pilot फेडरेशन

कंपनी ने दी ये सफाई

इसके साथ ही यात्रियों के लिए एक दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है जो यात्रियों को लेकर गोवा के लिए उड़ान भरेगा। ऐसे में यात्रियों को हुई असुविधा चिंताजनक है। इंडिगो में ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है। बता दें कि इससे पहले रविवार को पुणे से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रनवे पर पहुंचने के बाद रद्द हो गई थी। विमान को 12 बजे रवाना होना था लेकिन खराबी के बाद वह 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना हुआ।

---विज्ञापन---

पटना में विमान की नहीं हो सकी लैंडिंग

विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि विमान टैक्सी करने के बाद अचानक रुक गया। जानकारी के अनुसार यात्री करीब 1 घंटे तक विमान में ही फंसे रहे इसके बाद उन्हें नीचे उतारा गया। इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंची इंडिगो की उड़ान लैंडिंग के दौरान रनवे टच करने के दौरान दोबारा उड़ गई। इसके बाद उड़ान ने 5 मिनट के बाद फिर से लैंडिंग की। बता दें कि पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है। ऐसे में पायलट तय लैडिंग पॉइंट पर विमान को लैंड नहीं करा सके। ऐसे में उन्होंने विमान को फिर से ऊपर उठा लिया।

ये भी पढ़ेंः  IndiGo Flight Engine Fail: क्यों फेल होते हैं विमान के इंजन? गोवा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उठा बड़ा सवाल

First published on: Jul 17, 2025 10:23 AM

संबंधित खबरें