Pali Waterfall News: गोवा में बारिश के कारण लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार दोपहर तक लगातार बारिश के कारण कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच पाली वाटरफॉल घूमने आए 80 पर्यटक फंस गए। जिनको सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने पर्यटकों के फंसे होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उत्तरी गोवा अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
सभी लोगों को बचाया गया
एसपी ने दावा किया कि स्थिति काबू में है। पहले 50 लोगों को बचाया गया था। बाद में 30 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि पाली झरना गोवा की राजधानी पणजी से करीब 50 किलोमीटर दूर वलपोई नामक टूरिस्ट प्लेस पर है। यह स्थान ट्रेकिंग और पर्यटन की दृष्टि से काफी लोकप्रिय माना जाता है।
North Goa Police working closely with Fire dept to rescue persons trapped at Pali Water fall. Situation is under control. Rescue operation is going on. We are closely monitoring the situation: North SP Akshat Kaushal#Goa #Monsoon #Rain pic.twitter.com/lcQzWasp9E
— The Goan 🇮🇳 (@thegoanonline) July 7, 2024
---विज्ञापन---
मानसून के दौरान यहां काफी संख्या में पर्यटक हर साल आते हैं। राज्य वन विभाग ने घटना के बाद एक सप्ताह तक सभी वाटरफॉल पर पर्यटकों की एंट्री बैन कर दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भी बारिश को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद सोमवार से स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। लगातार बारिश के कारण गोवा में भूस्खलन, जलभराव और मिट्टी धंसने के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार सुबह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। अब तक 115 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें:जन्म से गूंगा-बहरा आदर्श कैसे बन गया Robot Boy? आसान नहीं रहा बेगूसराय के लाल का संघर्ष
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि सोमवार को छुट्टी रहेगी। प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके कारण प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। गोवा की सभी सड़कें ओवरफ्लो हैं, हर जगह जलभराव के हालात हैं। लेकिन सरकारी कार्यालय और बाकी सब खुले रहेंगे। झरने में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है। लोगों से अपील है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें।
#WATCH | Goa CM Pramod Sawant says, “The Director of Education has been asked to issue a circular that there will be a holiday on Monday as a red alert has been declared and due to this, all the schools of Goa from pre-primary to the 12th standard will remain closed tomorrow. All… pic.twitter.com/7dxYGeYIAh
— ANI (@ANI) July 7, 2024
उत्तराखंड में 45 लोगों का रेस्क्यू
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दिल्ली बैंड के पास पहाड़ से मलबा गिरने से अवरुद्ध हुए मार्ग में फंसे 45 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है। कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया था कि दिल्ली बैंड के पास पहाड़ से मलबा गिर गया है। जिसमें 45 लोग फंसे हुए हैं। मुख्य आरक्षी मनोज धोनी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।