Global Leader Approval Rating: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। ताजा सर्वे में पीएम मोदी को 78 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है।
पीएम मोदी के बाद, मैक्सिकन राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें 68 प्रतिशत रेटिंग मिली है। स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट इसी सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 62 प्रतिशत रेटिंग प्राप्त हुई है। सर्वे में कहा गया है कि सितंबर 2021 के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है।
और पढ़िए – कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, अपने सांसदों को लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा
PM मोदी ने Biden, Macron और सुनक को पीछे छोड़ा, बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता@narendramodi | Narendra Modi pic.twitter.com/dtXyOWhxLx
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 3, 2023
बाइडेन, सुनक और मैक्रों टॉप फाइव में भी शामिल नहीं
अमेरिका की ग्लोबल सर्वे कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज को 58 फीसदी रेटिंग के साथ चौथा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को 50 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवां स्थान मिला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नाम टॉप 5 नेताओं की लिस्ट में नहीं है। ट्रंप की कड़ी चुनौती के बीच बाइडेन को महज 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में बाइडेन 7वें नंबर पर हैं।
और पढ़िए – 5 सीटों के नतीजे हुए घोषित, बीजेपी ने 4 सीटों पर लहराया परचम, 1 सीट पर सपा उम्मीदवार को मिली…
Global Leader Approval: *Among all adults
Modi: 78%
López Obrador: 68%
Albanese: 58%
Meloni: 52%
Lula da Silva: 50%
Biden: 40%
Trudeau: 40%
Sánchez: 36%
Scholz: 32%
Sunak: 30%
Macron: 29%
Yoon: 23%
Kishida: 21%
*Updated 01/31/23https://t.co/Z31xNcDhTg pic.twitter.com/rxahbUCB0x— Morning Consult (@MorningConsult) February 2, 2023
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को मिला 9वां स्थान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को 9वां स्थान मिला है। उन्हें 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। ऋषि सुनक को 30 फीसदी रेटिंग मिली है। नार्वे के नेता जोनास गहर स्टोर सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे नीचे यानी 22वें स्थान पर हैं। उन्हें 21 प्रतिशत रेटिंग से संतोष करना पड़ा है।
सर्वे के मुताबिक, सितंबर 2021 से पीएम मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। मई 2021 में पीएम मोदी की लोकप्रियता 63 फीसदी तक पहुंच गई। इसके बाद से उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By