Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

गरीब कल्याण अन्न योजना 3 महीने के लिए बढ़ाया गया, कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के मियाद को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मिलने वाले राशन को तीन महीने के लिए बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी है। यानी के ये योजना […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 28, 2022 15:47
Share :

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के मियाद को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मिलने वाले राशन को तीन महीने के लिए बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी है। यानी के ये योजना तीन महीनों तक जारी रहेगी।

अभी पढ़ें PM Kisan: जल्दी करें ये काम, किसान योजना के तहत अब मिलेंगे 36,000 रुपये

वित्त मंत्रालय ने कहा कि तीन महीने योजना बढ़ाने से करीब 45 हजा़र करोड़ रुपये का भार आएगा। इसको लेकर वित्त मंत्रालय का सुझाव है कि इसमें दिए जाने वाले अन्न की मात्रा में कटौती कर दी जाए। बता दें कि इस योजना को कोरोना संकट के दौरान जारी किया गया था। इसके तहत बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को हर महीने प्रति व्यक्ति 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है।

अभी पढ़ें PM Kisan Mandhan Yojana 2022: इस स्कीम के तहत क्या आपको मिल रहे हैं 3000 रुपये? यदि नहीं तो ऐसे कराएं पंजीकरण

क्या है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना?

मोदी सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाता है। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के मकसद से मोदी सरकार ये योजना लेकर आई थी। इस योजना के तहत 5 किलो मुफ्त चावल या गेंहू, 1 किलो चना 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिया जाता है। इस योजना को सबसे पहले मार्च 2020 में पहले चरण 3 महीनों यानी अप्रैल-जून 2020 के लिए पहले चरण में लागू किया गया था। अब तक इस स्कीम के 6 चरण हो चुके हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 28, 2022 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें