---विज्ञापन---

देश

दिल्लीवाले 2 दिन ऑर्डर नहीं कर पाएंगे पिज्जा-बर्गर, जानें G20 Summit को लेकर क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां?

G20 Summit Updates: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को दो दिन तक जी-20 शिखर सम्मेलन चलेगा। 19 देशों से नेता आएंगे। पूरी दिल्ली को सजा दिया गया है। सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इस दौरान कई पाबंदियां भी दिल्लीवालों को झेलनी पड़ेगी। ऑनलाइन डिलीवरी नहीं हो सकेगी। ऐसे में पिज्जा-बर्गर और अन्य फूड […]

Author Published By : Bhola Sharma Updated: Sep 4, 2023 22:15
G20 Summit, Online delivery services, New Delhi
G20 Summit

G20 Summit Updates: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को दो दिन तक जी-20 शिखर सम्मेलन चलेगा। 19 देशों से नेता आएंगे। पूरी दिल्ली को सजा दिया गया है। सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इस दौरान कई पाबंदियां भी दिल्लीवालों को झेलनी पड़ेगी। ऑनलाइन डिलीवरी नहीं हो सकेगी। ऐसे में पिज्जा-बर्गर और अन्य फूड आइटम की डिलीवरी नहीं हो सकेगी।

दिल्ली यातायात के स्पेशल पुलिस कमिश्नर एसएस यादव ने कहा कि सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जैसे डाक, मेडिकल, लैब टेस्ट के नमूने लेने की अनुमति रहेगी। दवाओं को छोड़कर सभी ऑनलाइन डिलीवरी सेवाएं अस्थायी रूप से प्रतिबंधित रहेंगी। कॉमर्शियल गतिविधियों की इजाजत नहीं रहेगी।

---विज्ञापन---

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद

पुलिस कमिश्नर एसएस यादव ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा कारणों के चलते मेट्रो स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद हो सकते हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा। अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।

यादव ने कहा कि जिले के भीतर होटल बुकिंग, रेलवे, हवाई अड्डे जाने वाले यात्रियों को अपने बोर्डिंग पास और बुकिंग दस्तावेज दिखाने के बाद ही जाने दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में होने वाला है। इसे भारत मंडपम के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में आई दरार! ममता बनर्जी ने स्टालिन के विरोध में कही दिल को छू लेने वाली बात

First published on: Sep 04, 2023 10:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.