---विज्ञापन---

G20: यूक्रेन से जंग के बाद पहली बार मिले रूस-अमेरिका के विदेश मंत्री, चीन पर दिया बड़ा बयान

G20: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरेव जी-20 सम्मेलन को लेकर भारत के दौरे पर हैं। गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट की मुलाकात हुई। यह यूक्रेन-रूस जंग के शुरू होने के बाद पहली बार है, जब दोनों देशों के समकक्ष नेता आमने-सामने आए। विदेश मंत्री […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 2, 2023 22:31
Share :
G20 Summit, Antony Blinken, US Secy of State Blinken, Russian FM Lavrov, Ukrain, Pm Narendra Modi
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरेव जी-20 सम्मेलन को लेकर भारत के दौरे पर हैं।

G20: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरेव जी-20 सम्मेलन को लेकर भारत के दौरे पर हैं। गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट की मुलाकात हुई। यह यूक्रेन-रूस जंग के शुरू होने के बाद पहली बार है, जब दोनों देशों के समकक्ष नेता आमने-सामने आए।

विदेश मंत्री बोले- मुलाकात में ये हुई बात

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि मैंने रूस से गैर जिम्मेदाराना फैसले वापस लेने और नई संधि को लागू न करने का आग्रह किया। साथ ही बताया कि मैंने रूसी विदेश मंत्री से कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दुनिया में और हमारे संबंधों में क्या हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका सामरिक हथियारों के नियंत्रण में शामिल होने और कार्रवाई करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा, जैसा कि अमेरिका और सोवियत संघ ने शीत युद्ध के चरम पर किया था।

और पढ़िए –केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले पंजाब के सीएम मान, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

अमेरिका चाहता है यूक्रेन में शांति

उन्होंने कहा कि अमेरिका कूटनीति के माध्यम से यूक्रेन की मदद करने और युद्ध को समाप्त करने के पक्ष में है। परन्तु राष्ट्रपति पुतिन ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनका कहना है कि इसमें बात करने लायक कुछ भी नहीं है।

विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अगर चीन रूस को घातक सैन्य सहायता उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है तो ये चिंता का विषय है। इस मुद्दे पर बहुत से साथी देशों ने अपनी चिंता जताई है।

यह भी पढ़ें: G-20 समिट में पीएम मोदी बोले- ग्लोबल वार्मिंग से ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित, प्राकृतिक आपदाओं पर जताई चिंता

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 02, 2023 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें