G20: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरेव जी-20 सम्मेलन को लेकर भारत के दौरे पर हैं। गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट की मुलाकात हुई। यह यूक्रेन-रूस जंग के शुरू होने के बाद पहली बार है, जब दोनों देशों के समकक्ष नेता आमने-सामने आए।
विदेश मंत्री बोले- मुलाकात में ये हुई बात
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि मैंने रूस से गैर जिम्मेदाराना फैसले वापस लेने और नई संधि को लागू न करने का आग्रह किया। साथ ही बताया कि मैंने रूसी विदेश मंत्री से कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दुनिया में और हमारे संबंधों में क्या हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका सामरिक हथियारों के नियंत्रण में शामिल होने और कार्रवाई करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा, जैसा कि अमेरिका और सोवियत संघ ने शीत युद्ध के चरम पर किया था।
और पढ़िए –केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले पंजाब के सीएम मान, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
I told Russian FM that no matter what else is happening in the world & our relationship, the US will always be ready to engage and act on strategic arms control just as the US & Soviet Union did at the height of the Cold War: US Secy of State Blinken pic.twitter.com/UloP5OUoJb
— ANI (@ANI) March 2, 2023
अमेरिका चाहता है यूक्रेन में शांति
उन्होंने कहा कि अमेरिका कूटनीति के माध्यम से यूक्रेन की मदद करने और युद्ध को समाप्त करने के पक्ष में है। परन्तु राष्ट्रपति पुतिन ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनका कहना है कि इसमें बात करने लायक कुछ भी नहीं है।
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अगर चीन रूस को घातक सैन्य सहायता उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है तो ये चिंता का विषय है। इस मुद्दे पर बहुत से साथी देशों ने अपनी चिंता जताई है।
यह भी पढ़ें: G-20 समिट में पीएम मोदी बोले- ग्लोबल वार्मिंग से ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित, प्राकृतिक आपदाओं पर जताई चिंता