आपने दूरदर्शन का सीरियल फ्लॉप शो या ब्योमकेश बख्शी तो देखा ही हो होगा। जसपाल भट्टी का सीरियल फ्लॉप शो जब दूरदर्शन पर आया तो इसने कुछ वक्त में ही लोगों को गुदगुदाते हुए उनके दिलों में जगह बना ली थी। कुछ वक्त में ही दूरदर्शन पर सर्वाधिक देखे जाने वाला सीरियल बन गया। ठीक इसी तरह जब ब्योमकेश बख्शी साल 1993 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ तो अभिनेता केके रैना ने अपनी अदाकारी की ऐसी छाप छोड़ी कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
कोरोना काल में लोगों ने देखे पुराने सीरियल
दूरदर्शन को कोरोना काल में बूस्ट मिला क्योंकि कोरोना काल में दूरदर्शन के पुराने सीरियल एक बार फिर से प्रसारित किए गए। रामायण समेत तमाम पुराने टीवी सीरियल का फिर से टेलीकास्ट किया गया और इसने व्यूरअरशिप का रिकॉर्ड बना दिया। इससे साफ पता चलता कि लोग अभी भी पुराने शो को पसंद करते हैं और देखना पसंद करते हैं। दर्शकों की इसी पसंद और डीडी के नॉस्टैलजिक कंटेंट को दर्शकों तक आसानी से पहुंचाने के लिए प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स ने (WAVES OTT) ने अपने प्लेटफॉर्म पर डीडी नॉस्टैल्जिया नाम से स्पेशल प्लेलिस्ट लॉन्च की है।
Namak Ki Kankari explores the traditional salt-making practices in Rajasthan’s Sambhar Lake, highlighting the lives, struggles, and resilience of the salt workers in harsh conditions.
Streaming now on WAVES. Watch for free. pic.twitter.com/Opu8OmHkD2
---विज्ञापन---— WAVES OTT (@WAVES_OTT) July 8, 2025
अब कभी भी देख सकते हैं अपने पुराने पसंदीदा सीरियल
वेव्स ओटीटी की इस खास प्लेलिस्ट में अनुपम खेर और पूजा भट्ट की ‘डैडी’, सुरेखा सिकरी और इरफान खान की ‘सांझा चूल्हा’, मुकेश खन्ना की ‘चुन्नी’, पल्लवी जोशी और आर. माधवन की ‘आरोहण’, शाहरुख खान का डेब्यू सीरियल ‘फौजी’ और ‘चाणक्य’ जैसे पसंदीदा और हिट्स सीरियल उपलब्ध है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इन सदाबहार सीरियल्स को देखने के लिए वेव्स ओटीटी पर किसी तरह का पैसा या सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लगेगी।
In the shadow of South India’s ancient temples, devotion takes the form of dance. Witness the grace, the rhythm, the sacred story of Bharatanatyam.
Land of the Dancing Shiva, now streaming on WAVES. Watch for free. pic.twitter.com/EJrrkv0jSN
— WAVES OTT (@WAVES_OTT) July 7, 2025
यह भी पढ़ें : Yasser Desai फंसे कानूनी पचड़े में, सिंगर के खिलाफ केस दर्ज, क्या है मामला?
जब ज्यादातर ओटीटी प्लेटफॉर्म चमक-दमक वाले शो और करोड़ों के बजट में बने सीरीज दिखाकर दर्शकों का ध्यान खींचने की होड़ में लगे हैं, ऐसे वक्त में प्रसार भारती का WAVES OTT एक अलग राह पर चल रहा है। ये प्लेटफॉर्म पुराने दौर की यादें, भारतीय संस्कृति और देश की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को सहेजने की कोशिश कर रहा है। WAVES OTT पर दूरदर्शन के मशहूर सीरियल, आकाशवाणी की दुर्लभ रिकॉर्डिंग्स, फिल्म्स डिवीजन की डॉक्यूमेंट्रीज और एनएफडीसी की बेहतरीन फिल्में देखी जा सकती हैं। इसके साथ ही आज के दौर का कंटेंट भी यहां मौजूद है।