पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान को आक्रामक तेवर दिखा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए भारत ने पहले सिंधु जल संधि खत्म करने का ऐलान किया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं दिया जाएगा। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि भारत की ओर से बिना कोई सूचना दिए अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया गया, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ आ गई है। POK के बाढ़ में डूबने का खतरा मंडरा गया है।
पाक मीडिया का कहना है कि उरी में अनंतनाग जिले से चकोठी में पानी घुस गया है, जिसके बाद झेलम नदी में मुजफ्फराबाद के हट्टिन बाला इलाके में पानी छोड़ा गया है। इसलिए मुजफ्फराबाद में वॉटर इमरजेंसी लगानी पड़ गई है, क्योंकि मुजफ्फराबाद में बाढ़ आ गई है, जिस वजह से पाकिस्तान के लोगों में डर और दहशत फैल गई है। पाकिस्तानी मीडिया ने भारत पर झेलम नदी में जानबूझकर पानी छोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। भारत की ओर से चली गई चाल बताया है।
Several Pakistani handles are claiming a sudden release of Jhelum waters by India without prior notice.
---विज्ञापन---While they were busy preparing for droughts, floods came out of syllabus. pic.twitter.com/xqAAliauso
— Riccha Dwivedi (@RicchaDwivedi) April 26, 2025
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ सकता तनाव
Geo की रिपोर्ट के अनुसार, झेलम नदी में पानी का स्तर बढ़ने के बाद पाकिस्तान सरकार ने मस्जिदों से घोषणा कराकर लोगों को अलर्ट कर दिया है। झेलम नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है, लेकिन चेतावनी से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। लोग अपने घरों को छोड़कर जाने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी रेस्क्यू टीमों को मैदान में उतार दिया है।
राजनीतिक विष्लेषक का कहना है कि झेलम नदी में पानी छोड़ा जाना अप्रत्याशित था, लेकिन सिंधु जल संधि खत्म करने के बाद ऐसा कुछ होना तय था, लेकिन भारत की ओर से झेलम नदी में इस तरह पानी छोड़ना, भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है। 3 युद्ध होने के बावजूद संधि टिकी हुई थी, लेकिन अब भारत इस संधि से बाहर आने के लिए तैयार है तो अंजाम तो भुगतने पड़ेंगे।
BREAKING:
Flooding starts in Pakistan after India unexpectedly releases water in the Jhelum River without prior notification.
Locals worry that the situations could get much worse if the water keeps flowing from India.
🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/kY8Fol0X2A
— Visegrád 24 (@visegrad24) April 26, 2025
भारत करेगा पश्चिमी नदियों के पानी का इस्तेमाल
बता दें कि सिंधु जल संधि खत्म करने के बाद भारत सरकार संधि के तहत पाकिस्तान के अधिकार वाली पश्चिम नदियों सिंधु, झेलम और चिनाब के पानी का इस्तेमाल करने के तरीके खोज रहा है। इन तीनों नदियों के पानी को पाकिस्तान सिंधु जल संधि के तहत इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब भारत इन तीनों नदियों का पानी पाकिस्तान को नहीं देना चाहता।
गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1960 की सिंधु जल संधि के भविष्य पर चर्चा की गई और तीनों नदियों के पानी को इस्तेमाल करने के तरीकों संबंधी प्रस्ताव पेश किया। विश्व बैंक की मध्यस्थता से सिंधु जल संधि हुई थी और भारत को पूर्वी नदियों सतलुज, ब्यास और रावी के पानी का इस्तेमाल करने का अधिकार मिला।
अब संधि खत्म होने के बाद भारत को सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी इस्तेमाल करने का अधिकार भी मिल गया है।