कार्बी: असम-नागालैंड सीमा पर कार्बी आंगलोंग जिले में बोकाजन के पास लाहौरीजान क्षेत्र में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं। मौके पर बड़ी संख्या में दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची हैं। बचाव कार्य जारी है। पुलिस के अनुसार राहत कार्य जारी है। फिलहाल लोगों की सुरक्षा व जल्द से जल्द आग बुझाना हमारी प्राथमिकता है।
Assam | Large number of houses and shops gutted in a massive fire that broke out in the Lahorijaan area near Bokajan in Assam's Karbi Anglong district along the Assam-Nagaland border. pic.twitter.com/LmaJqt8c7H
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 23, 2022
इससे पहले असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में मेघालय के ग्रामीणों के एक समूह ने वन विभाग के एक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। पुलिस द्वारा लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को मंगलवार तड़के रोकने के बाद हिंसा भड़की थी। इसमें छह लोगों के मारे जाने की सूचना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षा कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीण वहां से चले गए थे। मेघालय में असम के वाहनों पर हमलों की खबर के बाद असम पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वाहन मालिकों से पड़ोसी राज्य में जाने से बचने को कहा था। गुवाहाटी और कछार जिले सहित असम से मेघालय में प्रवेश करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस कर्मियों ने अवरोधक लगाए और लोगों को असम में पंजीकृत वाहन पहाड़ी राज्य न ले जाने को कहा था।