Farooq Abdullah: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 9 महीनों से जारी रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आशा है कि भारत के जी-20 की अध्यक्षता संभालने के साथ ही पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करा देंगे।
नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को ये बातें कही। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की भी कामना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत को जी20 देशों की अध्यक्षता (एक साल के लिए) मिली है। हो सकता है कि भारत पर इन सभी देशों का बोझ हो और मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में सफल होंगे।
'PM मोदी खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध'
जम्मू कश्मीर के पूर्व CM फारूख अब्दुल्ला ने कही बड़ी बात
---विज्ञापन---'युग का युद्ध नहीं है इसलिए युद्ध नहीं होना चाहिए'#RussiaUkraineWar pic.twitter.com/wVR5lAWxQp
— News24 (@news24tvchannel) November 22, 2022
अब्दुल्ला बोले- हमें बैठकर पड़ोसी से बात करनी होगी
भारत-पाकिस्तान संबंधों का जिक्र करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें बैठकर अपने पड़ोसी से बात करनी होगी। मुझे यह प्रासंगिक नहीं लगता जब नई दिल्ली कहती है कि वह जम्मू-कश्मीर के युवाओं और लोगों से बात करेगी। सच बोलने के लिए मुझे देशद्रोही करार दिया जा रहा है।”
डॉ. अब्दुल्ला ने कहा, “नेशनल कांफ्रेंस को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जाएगा। पार्टी लोगों की भलाई के लिए अपनी निर्धारित भूमिका निभाएगी।” अब्दुल्ला ने कहा, “चुनाव की तारीखें चुनाव आयोग और केंद्र सरकार द्वारा तय की जानी हैं। मुझे जम्मू-कश्मीर में कोई कट्टरता नहीं दिख रही है।
1 दिसंबर से भारत संभालेगा G20 की अध्यक्षता
बता दें कि पिछले सप्ताह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 अध्यक्षता सौंपी थी। भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत G-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नज़र से देख रहा है।