---विज्ञापन---

किसानों का दिल्ली कूच कल, जाने MSP गारंटी अधिनियम समेत क्या हैं किसानों की 10 मांगें?

Farmers Protest: किसानों की मांग है कि सभी मसालों की खरीद के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण बनें। पिछले आंदोलनों में शहीद हुए किसान परिवारों को नौकरी मिले।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 12, 2024 20:33
Share :
farmers protest
किसान प्रदर्शन फाइल फोटो

Farmers Protest: कल (13 फरवरी) को विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली कूच करेंगे। किसान लंबे समय से अलग-अलग आंदोलन कर चुके हैं। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को अपना एक मांग पत्र जारी किया है। इस मांग पत्र के अनुसार कृषि वस्तुओं, दूध उत्पादों, फलों, सब्जियों और मांस आदि पर आयात शुल्क कम करने के लिए सरकार भत्ता बढ़ाए। मांग है कि किसानों और 58 वर्ष से अधिक आयु के कृषि मजदूरों के लिए पेंशन योजना लागू हो और प्रति किसान 10000 रुपये पेंशन दी जाए।

---विज्ञापन---

सभी फसलों के बीजों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए

किसानों की मांग है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार के लिए सरकार खुद बीमा प्रीमियम का भुगतान करे। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को लागू किया जाना चाहिए। किसानों की मांग है कि मनरेगा के तहत प्रति वर्ष 200 दिनों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाए जाएं। कीटनाशक, बीज और उर्वरक अधिनियम में संशोधन करके कपास सहित सभी फसलों के बीजों की गुणवत्ता में सुधार किया जाए।

https://twitter.com/dksinghIND/status/1757042398629343244

किसानों की प्रमुख मांगें

  • फसलों की खरीद पर MSP गारंटी अधिनियम बनें
  • फसलों की कीमतें C2+50% फॉर्मूले के अनुसार तय हों
  • गत्ते का एफआरपी और एसएपी स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार तय हो
  • मसालों की खरीद के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरण बनें
  • किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी योजना लागू हो
  • लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय मिले
  • सभी किसान आंदोलनों के दौरान दर्ज मुकदमें रद्द हों
  • आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसान परिवारों को नौकरी और मुआवजा जल्द दिया जाए
  • दिल्ली में किसान मोर्चा के शहादत स्मारक के लिए जगह दी जाए।

ये भी पढे: कल किसानों का दिल्ली कूच, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक की यह एडवाइजरी

ये भी पढ़े: Kisan Andolan: पहले से कैसे अलग है किसान आंदोलन ? लोकसभा चुनाव में कैसे होगा असर

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Feb 12, 2024 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें