Noida International Airport: ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) का काम तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर रोज कोई नया अपडेट मिलता रहता है। ऐसा ही एक अपडेट उन किसानों को लेकर आया है, जिन्होंने एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी जमीन दी है। जानकारी मिली है कि उन किसानों को सम्मान देने के लिए एयरपोर्ट से चलने वाली पहली फ्लाइट पर इसकी पहली उड़ान में पहले यात्री होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
किसानों को मिलेगा सम्मान
उत्तर प्रदेश सरकार ने उन किसानों को सम्मानित करने की योजना बनाई है, जिन्होंने एयरपोर्ट के विकास के लिए अपनी जमीन दी है। सरकार का प्लान है कि एयरपोर्ट के चालू होने के बाद शुरू होने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो की स्पेशल फ्लाइट होगी। सरकार ने इस एयरलाइन को उन किसानों के सम्मान के प्रतीक के तौर पर चुना है।
जानकारी मिली है कि उद्घाटन समारोह के दौरान पहली फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य वीआईपी शामिल होंगे, जो नोएडा से लखनऊ तक किसानों की पहली हवाई यात्रा में शामिल होंगे। किसानों के योगदान का सम्मान करने के लिए एयरपोर्ट से दूसरी फ्लाइट पूरी तरह से किसानों को समर्पित होगी। इस फ्लाइट में कुल 210 सीटें होंगी और इसमें उन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण में अपनी जमीन दी है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
जैसा कि हम जानते हैं कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अभी चल रहा है। यह एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल होने जा रहा है। यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी एयरपोर्ट योजना है। बता दें कि यह एयरपोर्ट अप्रैल 2025 में पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा।
ऑपरेशनल होने के साथ ही एयरपोर्ट से 30 फ्लाइट उड़ान भरेंगी, जिसमें 25 डोमेस्टिक फ्लाइट, 3 इंटरनेशनल फ्लाइट और 2 कार्गो फ्लाइट होंगी। बता दें कि शुरुआती इंटरनेशनल फ्लाइट सिंगापुर और दुबई के लिए होंगी।
इसके उद्घाटन से पहले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि फ्लाइट के ऑपरेशनल होने के लगभग 30 दिन पहले ये ही आप टिकट बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Indian Army में भर्ती का इंतजार खत्म! UP के 13 जिलों में Agniveer Rally का शेड्यूल तय