FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल 18 दिसंबर को फ्रांस व अर्जेंटीना के बीच होगा। इससे पहले पूरे विश्व में लोगों को इसका फीवर चढ़ा हुआ है। इसी कड़ी में पश्चिमी बंगाल के नवाबगंज में एक प्रशंसक ने अपने घर को अपनी पसंदीदा टीम अर्जेंटीना के झंडे के कलर का कर लिया है।
Nawabganj,N 24 Parganas,WB |Argentina football team fan paints his house in Argentina's national colours
I consider Messi a brother.I became a fan after watching Maradona.Everything in my house is painted in Argentina's colours," says the Argentina football team fan pic.twitter.com/ddF14WPIok
— ANI (@ANI) December 15, 2022
सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें उसने दीवार, रसोई, छत हर जगह अर्जेंटीना के झंडे का कलर आसमानी व सफेद करवा लिया है। मीडिया से बात करते हुए मकान मालिक ने कहा, मैं मेसी को अपना भाई मानता हूं। माराडोना को देखने के बाद मैं उनका प्रशंसक बन गया था। मेरे घर की हर चीज अर्जेंटीना के रंग में रंगी हुई है।