Woman Biking In Zomato Uniform: सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सड़कों पर जोमैटो की यूनिफॉर्म पहन बिना हेलमेट के बाइक चला रही है। इस पर जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं CEO दीपिंदर गोयल का बयान आया है। उन्होंने कंपनी की तरफ से सफाई देते हुए कहा है कि कंपनी का उस महिला से कोई लेना-देना नहीं है। हम बिना हेलमेट बाइक चलाने को सपोर्ट नहीं करते। कंपनी का इंदौर में कोई मार्केटिंग हेड भी नहीं है। हो सकता है कि वह लड़की हमारे ब्रांड पर फ्री राइडिंग कर रही हो। महिला हमारी कंपनी से संबंधित नहीं है। न ही किसी और तरीके से जुड़ी हुई है।
<
Hey! We had absolutely nothing to do with this.
We don’t endorse helmet-less biking. Also, we don’t have a “Indore Marketing Head”.
---विज्ञापन---This seems to be someone just “free-riding” on our brand. Having said that, there’s nothing wrong with women delivering food – we have hundreds… https://t.co/xxNPU7vU8L
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) October 17, 2023
>
इंदौर में मार्केटिंग हेड होने से इनकार
बता दें कि राजीव मेहता नामक शख्स ने अपने X हैंडलर पर वीडियो ट्वीट किया था। साथ लिखी पोस्ट में दावा भी किया गया कि जोमैटो के इंदौर मार्केटिंग हेड ने मॉडल हायर की। वह जोमैटो का खाली बैग पीठ पर लाद कर शहर में यामाहा बाइक चला रही है, लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहना है। वहीं इस वीडियो को देखकर कंपनी के CEO गोयल ने कहा कि उनके पास कई महिला काम करती हैं। उन्हें अपनी महिला कर्मियों पर गर्व है। दूसरी ओर वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि वह जोमैटो की महिला कर्मी हो न हो, कंपनी को तो फ्री में पब्लिसिटी मिल ही गई। एक अन्य यूजर ने दिलचस्प कमेंट लिखा कि वह आपकी मार्केटिंग हेड बन जाए, बशर्ते वह इंटरव्यू क्लियर कर ले।