---विज्ञापन---

देश

ATM से कैसे और कब से निकाल सकेंगे PF के पैसे? देखें लेटेस्ट अपडेट

अब आपको PF अकाउंट से पैसा निकालने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से EPF विड्रॉल को आसान बनाने की योजना बनाई जा रही है। जल्द ही EPFO सब्सक्राइबर्स अपने PF का पैसा सीधे UPI और ATM से निकाल सकेंगे।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 24, 2025 11:26
EPFO update
EPFO update

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही ग्राहकों को अपने भविष्य निधि (पीएफ) बचत को सीधे एटीएम से पैसे निकालने की अनुमति दे सकता है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, यह मई या जून 2025 तक शुरू होने वाले व्यापक डिजिटल अपग्रेड का हिस्सा होगा। मंडाविया ने कहा कि ईपीएफओ 9 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए सेवाओं को सरल और तेज करने के उद्देश्य से एक नया आईटी-संचालित प्लेटफॉर्म संस्करण 3.0 लागू करने के लिए तैयार है। मंत्री ने कहा ईपीएफओ जल्द ही ऑटो-क्लेम सेटलमेंट, डिजिटल सुधार और एटीएम-आधारित फंड निकासी सहित निर्बाध और सरलीकृत सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म की मदद से संस्करण को लागू करेगा।

इन्हें मिलेगी सुविधा

मंडाविया ने ये भी कहा कि सरकार पेंशन कवरेज बढ़ाने के लिए कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं- जैसे अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन बीमा योजना और श्रमिक जन धन योजना- को एकीकृत करने की दिशा में काम कर रही है। इसके अलावा, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अपनी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रहा है। ESIC के तहत लाभार्थी जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में सुधार के लिए चैरिटी द्वारा संचालित निजी अस्पतालों को भी शामिल किया जाएगा। इससे जुड़ी सारी जानकारी EPFO की अधिकारिक वेवसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

EPFO

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया का मेंटल हेल्थ पर क्या असर? आने वाली जनरेशन के लिए और ज्यादा खतरा

---विज्ञापन---

ईपीएफओ 3.0 में क्या बदलाव होगा?

1. एटीएम आधारित पीएफ निकासी

2. प्रसंस्करण समय को कम करने के लिए स्वतः दावा निपटान

3. भौतिक प्रपत्रों की जरूरत के बिना खाता विवरण में डिजिटल सुधार

4. खाते और अधिदेश बदलाव के लिए OTP-आधारित अपडेट

कैसे काम करेगा?

EPFO ATM कार्ड बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा।  पैसे निकालने के लिए आपको पहले अपना UAN लिंक करना होगा।  इसके बाद OTP वेरीफाई करना होगा और फिर कैश निकालना होगा। बता दें कि इस फैसिलिटी के जरिए आप एम्प्लॉयर की मंजूरी का इंतजार किए बिना अपना PF का पैसा निकाल सकेंगे।

ये भी पढ़ें- EPFO: KYC करने का सबसे आसान तरीका क्या? किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, यहां देखें पूरा प्रोसेस

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 24, 2025 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें