---विज्ञापन---

Coimbatore Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी उम्मीदवार अन्नामलाई एक लाख से ज्यादा वोटों से हारे

Lok Sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: तमिलनाडु की काेयंबटूर सीट डीएमके के खाते में चली गई है। डीएमके उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने बीजेपी उम्मीदवार और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को एक लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 5, 2024 08:35
Share :
Coimbatore Lok Sabha Election Result 2024
Coimbatore Lok Sabha Election Result 2024

Coimbatore Lok Sabha Election Result 2024: तमिलनाडु की काेयंबटूर सीट से बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई हार गए हैं। उन्हें डीएमके उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार ने 1,18,068 वोटों से हराया। यहां से डीएमके, बीजेपी और अन्ना द्रमुक (एआईएडीएमके) उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला था। राजकुमार को 5,68,200 और अन्नामलाई को 4,50,132 वोट मिले।

नहीं रहा कभी किसी एक दल का दबदबा

तमिलनाडु की कोयंबटूर एक ऐसी सीट है जहां पर किसी भी दल का कोई दबदबा नहीं रहता है। यहां पर बीजेपी, कांग्रेस, वामपंथी पार्टी समेत एआईएडीएमके और डीएमके के सांसद भी चुनकर आते रहे हैं। कोयंबटूर में 6 विधानसभा सीटें आती हैं।

---विज्ञापन---

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

ये हैं कोयंबटूर की 6 विधानसभा सीटें 

  1. सोलर (Sulur)
  2. पल्लादम (Palladam)
  3. सिंगनल्लूर (Singanallur)
  4. कोयंबटूर नॉर्थ (Coimbatore North)
  5. कोयंबटूर साउथ (Coimbatore South)
  6. कावंडमपलायम (Kavundampalayam)

2011 की जनगणना

जनसंख्या की दृष्टि से तमिलनाडु को दूसरा सबसे बड़ा शहर कहा जाता है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां कुल 21,85,424 जनसंख्या है। इनमें 17.97% ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग हैं तो 82.03% शहर में रहने वाले लोग हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

लोकसभा चुनाव 2019 और 2014

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कोयंबटूर सीट से पी आर नटराजन जो सीपीआई (एम) के उम्मीदवार थे उन्होंने 5,71,150 वोटिंग के साथ जीत हासिल की थी। जबकि, बीजेपी को 3,92,007 वोट, एमएनएम को 1,45,104 वोट और एनटीके को 60,519 वोट और निर्दलीय को 38,061 वोट मिले थे। वहीं, बात करें 2014 के दौरान हुए चुनाव की तो इस दौरान महिलाओं ने कुल 70.04 प्रतिशत और पुरुषों ने कुल 66.73 मतदान किए थे।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 04, 2024 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें