---विज्ञापन---

देश

कर्नाटक CEO ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, डबल वोटिंग के आरोपों की बताई सच्चाई

Rahul Gandhi Vote Chori ECI: राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच फर्जी वोटिंग के आरोपों के बाद तकरार जारी है। आयोग ने कांग्रेस सांसद से शपथ पत्र मांगा है, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया है। अब आयोग ने एक और आरोप पर चिट्ठी लिखकर नेता प्रतिपक्ष को जवाब दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 10, 2025 17:30
Rahul Gandhi Vote Theft ECI Shakun Rani
राहुल गांधी ने वोट चोरी के लगाए आरोप। Credit-X

Rahul Gandhi Vote Chori ECI: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही चुनाव आयोग उन्हें सबूतों के साथ शपथ पत्र देने की बात कह रहा है, हालांकि राहुल गांधी ने इससे इनकार किया है। कांग्रेस सांसद ने आयोग पर डबल वोटिंग के भी आरोप लगाए थे। अब कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने इन आरोपों पर राहुल गांधी को जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्हें दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भेजा है।

शकुन रानी ने सिर्फ एक बार ही वोट डाला है: चुनाव आयोग

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने नोटिस में लिखा- जिस शकुन रानी के बारे में आपने कहा कि दो बार वोटिंग की गई है। उनका कहना है कि उन्होंने सिर्फ एक बार वोट किया है। इसके साथ ही जिस टिक मार्क का डॉक्यूमेंट आपने प्रजेंटेशन में दिखाया था, वो पोलिंग ऑफिसर की ओर से जारी किया गया डॉक्यूमेंट नहीं है।

---विज्ञापन---

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने और क्या कहा?

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को उनके आरोपों पर बिंदुवार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि आपकी प्रजेंटेशन में दिखाए गए दस्तावेज चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से हैं। आपने ये कहा कि “यह चुनाव आयोग का डेटा है।” इसके साथ ही आपने यह भी कहा है कि पोलिंग ऑफिसर ने जो रिकॉर्ड पेश किया, उसके अनुसार शकुन रानी ने दो बार मतदान किया है। आपने कहा है- “इस आईडी कार्ड पर दो बार वोट लगा है। वह जो टिक है, पोलिंग बूथ के ऑफिसर का है।”

पूछताछ करने पर शकुन रानी का कहना है कि उन्होंने सिर्फ एक बार वोट दिया है, न कि दो बार, जैसा कि आपने आरोप लगाया है। इस ऑफिस की ओर से की गई प्रारंभिक जांच से ये भी पता चला है कि आपकी प्रजेंटेशन में टिक किया हुआ दस्तावेज मतदान अधिकारी की ओर से जारी किया गया डॉक्यूमेंट नहीं है।

ये भी पढ़ें: ‘अपने दावों पर भरोसा नहीं तो देश से माफी मांगो’, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर फिर दिखाई सख्ती

दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा

कर्नाटक सीईओ ने राहुल गांधी से अनुरोध कर कहा है कि आप वे संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराएं जिनके आधार पर आपने बताया है कि शकुन रानी या किसी और ने दो बार मतदान किया है, जिससे इसकी पूरी जांच की जा सके।

ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली के 2 लोगों ने महाराष्ट्र चुनाव में दी थी 160 सीटों की गारंटी’ राहुल गांधी के बाद शरद पवार ने किया दावा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे। उन्होंने अपनी प्रजेंटेशन में कुछ आंकड़े पेश कर लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान फर्जी वोटिंग की बात कही थी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि एक ही वोटर का नाम कई जगह दर्ज है। इसके साथ ही कई लोगों ने डबल वोटिंग भी की है। राहुल गांधी ने अब वोट चोरी के खिलाफ एक कैंपेन भी लॉन्च किया है। जिसमें उन्होंने एक वेबसाइट जारी की है। इसके जरिए कोई भी अपनी शिकायत या समर्थन दर्ज करा सकता है।

ये भी पढ़ें: कौन है आदित्य श्रीवास्तव? वोट धांधली को लेकर राहुल गांधी ने लिया जिसका नाम

First published on: Aug 10, 2025 04:55 PM

संबंधित खबरें