---विज्ञापन---

देश

वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग ने किया पलटवार, राहुल के आरोप पर कही यह बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पलटवार किया। आयोग ने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर पुराना राग अलाप रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 9, 2025 12:43
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर किया पलटवार किया।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर किया पलटवार किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पलटवार किया। आयोग ने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर पुराना राग अलाप रहे हैं। राहुल गांधी के दावे निराधार हैं। घिसी पिटी बात दोहराई। चुनाव आयोग कहता है कि हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने घिसी पिटी बात दोहराई है और यह बात 2018 में मध्य प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष कमलनाथ ने की थी। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस नेता को अपने विश्लेषण पर विश्वास है तो उन्हें चुनावी नियमों के तहत घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने और मतदाता सूची में गलत तरीके से जोड़े गए या हटाए गए नामों को प्रस्तुत करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

विस्तार से समझने के लिए देखिए पूरा वीडियो…

---विज्ञापन---

First published on: Aug 09, 2025 12:25 PM

संबंधित खबरें