ED Raids: ईडी के बेंगलुरु जोनल ऑफिस की टीम ने 9 अक्टूबर को चल्लकेरे में दो लॉकरों पर छापेमारी की, जिसमें 40 किलो 24 कैरेट सोना बरामद हुआ है, छापेमारी के दौरान बरामद हुए सोने की कीमत करीब 50.33 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इससे पहले भी ईडी ने इसी केस में 103 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं. जिनमें 21 किलो गोल्ड बार, नकदी, गहने, बैंक खाते और लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं. इस तरह अब तक इस केस में कुल बरामदगी 150 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है.
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से धोखाधड़ी
ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि कर्नाटक के चित्रदुर्गा के विधायक केसी वीरेन्द्र अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर King 567, Raja 567 जैसे कई गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स चला रहे थे. इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए देशभर के लोगों को धोखा दिया जा रहा था. सट्टे से जुटाई गई रकम को Fone Paisa जैसे पेमेंट गेटवे के जरिए सैकड़ों ‘म्यूल अकाउंट्स’ (दूसरों के नाम पर खोले गए बैंक खाते) में घुमाया जाता था, ताकि पैसों की असली उत्पत्ति छिपाई जा सके.
2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है इन ऐप्स का टर्नओवर
इसके अलावा जांच में ये भी सामने आया है कि इन खातों के जरिए वीरेन्द्र और उनके साथियों ने विदेश यात्राएं, वीजा, होटल और अन्य लग्ज़री खर्चे किए. जिनकी कीमत करोड़ों में है. इसके अलावा मार्केटिंग, बल्क SMS, वेबसाइट होस्टिंग और SEO जैसी सेवाओं के भुगतान भी इन्हीं खातों से किए जा रहे थे. वहीं ईडी के अधिकारियों का कहना है कि इन ऐप्स का टर्नओवर करीब 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है और इसमें देशभर के साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग के नेटवर्क से भी कनेक्शन मिला है. फिलहाल केसी वीरेन्द्र न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें? ED ने दी आम लोगों को सलाह; ऐसे पता करें समन असली है या नकली










