---विज्ञापन---

संजय राउत के आवास से ईडी ने जब्त किए 11.50 लाख रुपये

महाराष्ट्र: प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत के आवास से 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की है। शिवसेना सांसद पर ईडी का शिकंजा कसता ही जा रही है। The Enforcement Directorate has seized Rs 11.50 lakhs unaccounted cash from the residence of Sanjay Raut: Sources pic.twitter.com/xQktWfxuIh---विज्ञापन--- — ANI (@ANI) July 31, 2022 ---विज्ञापन--- इससे […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 31, 2022 19:56
Share :
sanjay raut, complaint filed against sanjay raut, sanjay raut on eknath shinde, shiv sena, maharashtra, amit shah

महाराष्ट्र: प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत के आवास से 11.50 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की है। शिवसेना सांसद पर ईडी का शिकंजा कसता ही जा रही है।

---विज्ञापन---

इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद ट्वीट पर लिखा  था ”आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते.. जो कभी हार नहीं मानता ! झुकेंगे नही ! जय महाराष्ट्र”

इससे पहले ईडी संजय को उनके घर से हिरासत में लेकर ईडी कार्यालय पहुंची। संजय के घर के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिकों की भीड़ लगी थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर वह पार्टी के झंडे के रंग का गमछा हिलाकर अभिवादन किया।

मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा

भीड़ ने ईडी का रास्ता रोकने का भी प्रयास किया। संजय ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि लोगों के खिलाफ झूठे आरोप और दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। यह सब शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। संजय राउत नहीं झुकेंगे। मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा

9 घंटे पूछताछ

रविवार सुबह ईडी उनके आवास पर पूछताछ करने पहुंची थी। करीब 9 घंटे पूछताछ कर उन्हें ईडी ने हिरासत में लिया है। इससे पहले राउत ने मराठी में ट्वीट किया, “महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी।” ट्वीट में लिखा है, “झूठी कार्रवाई। झूठे सबूत। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। अगर मैं मर भी जाऊं तो भी मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। जय महाराष्ट्र।”

मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं

सिलसिलेवार ट्वीट्स में राउत ने कहा कि वह शिवसेना नहीं छोड़ेंगे और उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बीच लड़ते रहेंगे। राउत ने एक ट्वीट में कहा, “मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। मैं यह शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें सिखाया कि कैसे लड़ना है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा।”
ट्वीट्स के सिलसिले में आगे लिखा गया, ”शिवसेना जिंदाबाद!!! लड़ते रहेंगे..”

पात्रा चाल घोटाला 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर पहुंची। ईडी राउत की जांच मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास से जुड़ी कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर रही है। बता दें कि राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चाल घोटाले में जांच के दायरे में हैं। उपर जांच में सहयोग ना करने के आरोप हैं। उन्हें 1 जुलाई को हुई पूछताछ के बाद 20 और 27 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने वकीलों के जरिए सूचना भेजी कि संसद सत्र के कारण वह 7 अगस्त के बाद पेश होंगे। इससे पहले 27 जुलाई को ईडी ने मामले में राऊत को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था, लेकिन भी राउत पेश नहीं हुए थे।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 31, 2022 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें