Earthquake Tremors in Jammu Kashmir: देश की धरती आज सुबह फिर भूकंप के झटकों से हिल गई। आज सुबह करीब सवा 6 बजे जम्मू कश्मीर मे डोडा, चिनाबा घाटी और असम के कुछ जिलों में भूकंप के जोरदार झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, डोडा जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 रही। चिनाब घाटी में 4.3 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे, जिसका केंद्र डोडा जिले के गुंडोह क्षेत्र में था। असम के गुवाहाटी जिले में 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया। हालांकि दोनों राज्यों में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन जोरदार झटके लगने से लोग दहशत में हैं। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 15 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 32.95 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.83 डिग्री पूर्व में मिला है।
A 4.3 magnitude #earthquake hit Chenab valley with an epicenter in #Gundoh area of district Doda this morning pic.twitter.com/z6NNvY7rfR
— KINS (News Agency) (@indepth_news) October 13, 2024
---विज्ञापन---
#earthquake #guwahati #arunachalbomdila #assam #northeastlive pic.twitter.com/6vc9xEf90y
— Northeast Live (@NELiveTV) October 13, 2024
शनिवार को हिमाचल प्रदेश में आया भूकंप
बता दें कि शनिवार को दोपहर के करीब साढ़े 3 बजे हिमाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से डोल गई। शिमला जिले में रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता वाला भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, शिमला में आया भूकंप काफी हल्का था और इसका केंद्र धरती के नीचे करीब 5 किलोमीटर की गहराई में 31.21 डिग्री उत्तर और 77.87 डिग्री पूर्व में मिला। इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस झटके को आगामी खतरे की आहट माना जा रहा है।
EQ of M: 3.0, On: 12/10/2024 15:32:31 IST, Lat: 31.21 N, Long: 77.87 E, Depth: 5 Km, Location: Shimla, Himachal Pradesh.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/imZUEvnwpa— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 12, 2024
न्यूजीलैंड में भी लगे थे भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत से ही दुनिया भूकंप के झटके झेल रही है। 1 जनवरी को जापान (Japan) में और 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। ताजा अपडेट के अनुसार, शनिवार 12 अक्टूबर को
न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के केर्माडेक आइलैंड्स (Kermadec Islands) पर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 रही थी। न्यूजीलैंड की जियोफिजिक्स एजेंसी के अनुसार, यह भूकंप दक्षिण दिशा से आया था और सुबह करीब साढ़े 6 बजे देश की धरती को हिलाया। इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला।
On 2024-10-12, at 01:06:08 (UTC), there was an earthquake around south of the Kermadec Islands. The depth of the hypocenter is about 10.0km, and the magnitude of the earthquake is estimated to be about 5.4.https://t.co/WNFygEO3YS pic.twitter.com/vbaSSndbmr
— World EQ Locator (@WorldEQLocator) October 12, 2024