Earthquake Tremors in Jammu Kashmir Inside Story: जापान, इंडोनेशिया, रूस, अफगानिस्तान समेत कई देश पिछले कुछ महीनों में भूकंप के बड़े झटके झेल चुके हैं। जापान में तो 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप आ चुका है, लेकिन अब इस कतार में भारत भी शामिल हो गया है। जी हां, भारत में पिछले 2 दिन से जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके लग रहे हैं। 2 दिन में 3 बार जम्मू कश्मीर में भूकंप आ चुका है। पहले 20 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे एक के बाद एक 2 बार भूकंप आया। सुबह के 6:45 बजे और 6:52 बजे 7 मिनट के अंतराल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इन दोनों भूकंप की तीव्रता 4.9 और 4.8 मापी गई। तीनों भूकंप का केंद्र बारामूला शहर के पास धरती के नीचे मिला।
Massive twin earthquakes rocked North Kashmir with the epicenter in Baramulla town. With the recent surge in seismic activity over the last two months, are we prepared for a big disaster? The administration must act swiftly to ensure safety and preparedness.@NDRFHQ @KashmirSdrf… pic.twitter.com/sFQ6Rs8q6K
— Faraz Ashraf (@faraazashraf_) August 20, 2024
---विज्ञापन---
पाक अधिकृत कश्मीर में भी लगे भूकंप के झटके
21 अगस्त की रात भी करीब सवा 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता करीब 3.6 रही। भारत अधिकृत जम्मू कश्मीर के अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भूकंप के झटके लगे। वहां 20 अगस्त को भूकंप 2 बार आया और रिक्टर स्कूल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। पूरी झेलम घाटी में भूकंप महसूस किया गया। मुजफ्फराबाद में इंटरनेट सर्विस बाधित हो गई थी। वहीं इस तरह लगातार भूकंप के झटकों से वैज्ञानिक चिंतित हैं और लोगों की नींद भी उड़ी हुई है। क्योंकि लगातार भूकंप आना खतरे की चेतावनी हो सकते हैं, क्योंकि साल 2005 में आए विनाशकारी भूकंप की यादें आज भी कश्मीर के लोगों के जेहन में ताजा हैं। आइए जानते हैं कि जम्मू कश्मीर में भूकंप बार-बार क्यों आ रहा है?
Small magnitude 3.9 #quake hits 24 miles northwest of Valdez, Alaska, United States early evening – info, user repor…: https://t.co/CkeWpNmpLU
— Earthquake Monitor (@EQAlerts) August 22, 2024
जम्मू कश्मीर भूकंप के सबसे खतरनाक जोन में शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (NCS) के पूर्व प्रमुख कहते हैं कि छोटे-छोटे भूकंप किसी बड़े भूकंप के आने की चेतावनी होते हैं। भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार, जम्मू कश्मीर वैसे भी भूकंप के मद्देनजर सबे खतरनाक जोन में आता है। यह देश का वह इलाका है, जहां करीब 10 की तीव्रता का भूकंप आने का खतरा बना रहता है। इस जोन में सिर्फ कश्मीर के अलावा, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, गुजरात के कच्छ का रण, उत्तरी बिहार का कुछ इलाका, हिमाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप भी आते हैं।
साल 2005 में मारे गए थे 80 हजार लोग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेशक जम्मू कश्मीर देश का सबसे खूबसूरत राज्य है। बेशक इसकी हसीन वादियां लोगों को अपनी ओर खींचती हैं, लेकिन एवलांच और भूकंप के मद्देनजर यह राज्य सबसे खतरनाक राज्यों में से एक है। एवलांच तो अकसर होते रहते हैं, लेकिन 8 अक्टूबर 2005 को इस राज्य में विनाशकारी भूकंप आया था। रिक्टर स्कूल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.6 थी और इसके झटके LOC से सटे पाकिस्तान और कश्मीर में भी महसूस किए गए थे। LOC के दोनों ओर इस भूकंप ने खूब तबाही मचाई थी। करीब 80000 लोग मारे गए थे और हजारों घर-बिल्डिंग ध्वस्त हो गई थीं।