भारत और इंडोनेशिया की धरती आज सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से हिल गई। भारत में अरुणाचल प्रदेश में आज सुबह करीब 5 बजकर 6 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया भूकंप का केंद्र दिबांग घाटी में 10 किलोमीटर की गहराई में मिला है।
हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान मान के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन बीते दिन भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप आया था। 17 मई दिन शनिवार को रिक्टर स्केल पर 3.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे थे, जिन्होंने दिबांग घाटी से सटे इलाके को 12 किलोमीटर की गहराई तक हिला दिया था। इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
EQ of M: 4.6, On: 18/05/2025 02:50:22 IST, Lat: 2.86 N, Long: 96.35 E, Depth: 58 Km, Location: Northern Sumatra, Indonesia.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/yBE9LDQZrM— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 17, 2025
---विज्ञापन---
इंडोनेशिया में 4.6 तीव्रता का भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, 18 मई दिन रविवार को अलसुबह करीब 2 बजकर 50 मिनट पर इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में भकंप के झटके लगे हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र 58 किलोमीटर की गहराई में मिला। भूकंप से अभी तक किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हालातों पर नजर रख रहे हैं।
EQ of M: 3.8, On: 18/05/2025 05:06:33 IST, Lat: 29.03 N, Long: 95.78 E, Depth: 10 Km, Location: Dibang Valley, Arunachal Pradesh.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 pic.twitter.com/JjKO5VaFPq— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 17, 2025
म्यांमार और पेरु में भी आया था भूकंप
बता दें कि बीते दिन 17 मई को म्यांमार और पेरु में भी भूकंप आया था। म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 रही और पेरु में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई। हालांकि दोनों देशों में भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल जरूर बन गया था। भूकंप विज्ञान हालातों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं, क्योंकि म्यांमार में मार्च महीने में 7 से ज्यादा की तीव्रता वाला भूकंप तबाही मचा चुका है।