Earthquake in Ranchi and Jamshedpur: गोवर्धन पूजा पर झारखंड के कई हिस्सों में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप के झटके रांची और जमशेदपुर में महसूस किए गए। झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
जमशेदपुर में कुछ इलाकों में भी शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा रांची के तमाड़ में भी झटके महसूस किए गए। लोगों ने बताया कि करीब 5 मिनट तक धरती हिलती रही। इसके अलावा झारखंड के चाईबासा में भी भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों से बाहर आ गए।
ये भी पढ़ेंः विमानों को मिल रही बम धमकियों के बीच बड़ा एक्शन, IPS अमृत मोहन प्रसाद ने संभाली BCAS की कमान
झारखंड के खरसावां जिले से 13 किलोमीटर दूर इलाके में भूकंप का एपिसेंटर पाया गया। शनिवार की सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। हालांकि अब तक कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तरंगों को मापने का गणितीय पैमाना होता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को केंद्र यानी 1 से 9 तक मापा जाता है। ये स्केल धरती से निकली उर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है।
ये भी पढ़ेंः J-K में यूपी के दो मजदूरों पर आतंकियों ने किया फायर, 15 दिन में 5वां हमला