---विज्ञापन---

देश

Earthquake: अंडमान-निकोबार में कांपी धराती, 4.9 मापी गई तीव्रता

Earthquake: अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप तड़के करीब 3:40 बजे आया। NCS के अनुसार, भूकंप 77 किलोमीटर गहराई में था। An earthquake of magnitude 4.9 occurred today at 00:15:40 IST; Latitude: 12.60 & Longitude: 93.42, Depth: 77 […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma
Updated: Feb 26, 2024 18:35
earthquake

Earthquake: अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप तड़के करीब 3:40 बजे आया। NCS के अनुसार, भूकंप 77 किलोमीटर गहराई में था।

---विज्ञापन---

कुछ दिन पहले दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। झटके कम से कम 15 सेकंड तक रहे, जिसमें लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकलते देखे गए। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में केंद्रित था। वहीं भूकंप की तीव्रता 5.8 की थी।

जानें, क्यों आता है भूकंप

सरंचना के मुताबिक, पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ है जिस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती है। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकराती और ज्यादा दबाव पड़ने से ये प्लेट्स टूटने भी लगती है। ऐसे में नीचे उत्पन्न हुई उर्जा बाहर निकलने का रास्‍ता खोजती है और जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो भूकंप आता है।

(thrivehomebuilders.com)

First published on: Apr 09, 2023 03:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.