Drunk passenger misbehaves with IndiGo crew members: नशे में धुत होकर फ्लाइट में बदसलूकी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामले जयपुर से बेंगलुरुजा रही फ्लाइट में सामने आया है। एयरलाइन ने कहा है कि एक यात्री ने शराब के नशे में बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में हंगामा किया। इंडिगो ने बताया कि यह घटना जयपुर से बेंगलुरु की उड़ान 6E 556 पर सामने आई। यात्री को कई हिदायत दिए जाने के बावजूद उसने क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी की।
जयपुर से बेंगलुरु जा रही थी फ्लाइट
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने पर, यात्री को तुरंत स्थानीय कानून अधिकारियों को सौंप दिया गया, जिस पर अब कार्रवाई की जानी है। इंडिगो ने एक बयान में कहा है कि जयपुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट नंबर 6E 556 में एक यात्री ने नशे में खूब हंगामा किया, कई चेतावनियों के बावजूद उसने क्रू-मेंबर्स के साथ बदतमीजी की। इसके बाद यात्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कानून अधिकारियों को सौंप दिया गया। बहरहाल यात्री पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
बढ़ रहीं घटनाएं
बता दें कि फ्लाइट में हो रहीं इस तरह ही घटनाएं दुनिया भर में एयरलाइंस के लिए बढ़ती चिंता का विषय बन रही हैं। हाल के दिनों में यात्रियों के कई दुर्व्यवहार के मामले सामने आएं हैं, इस साल की शुरुआत में एयर इंडिया के पेशाब मामले ने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा किया था।