Aerial Vehicle Crashes: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया जा रहा एक हवाई वाहन (Unmanned Aerial Vehicle) कर्नाटक में ट्रायल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही जमीन पर आ गिरा। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, रविवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में परीक्षण उड़ान के दौरान यह तपस ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
DRDO रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है कि इस दुर्घटना के पीछे के विशिष्ट कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही इस बारे में अन्य जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसमें किसी की जान नहीं गई है।