Owaisi On Pakistan: AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर पूछे गए एक सवाल का ऐसा जवाब दिया जो अब चर्चा में है। दरअसल, अमेरिका के शिकागो में एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने पाकिस्तान के मुसलमानों को लेकर उनसे सवाल पूछा था।
युवक ने हैदराबाद के सांसद से पूछा कि क्या आप पाकिस्तान के मुसलमानों को अपना भाई मानते हैं? युवक के सवाल पर ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी और वे पाकिस्तान नाम के किसी भी तरह के दूसरे राष्ट्र निर्माण के खिलाफ थे।
◆ 'आप पाकिस्तानी मुसलमान को भाई समझते हैं या नहीं?'
◆ युवक के सवाल पर ओवैसी ने दिया दिलचस्प जवाब #AIMIM | #AsaduddinOwaisi | @asadowaisi pic.twitter.com/i0sBHdJjom
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) June 13, 2023
AIMIM के चीफ ने कहा कि रज़ाकार पाकिस्तान चले गए लेकिन वफ़ादार भारत में ही रह गए। ओवैसी ने इस दौरान पाकिस्तान को लताड़ लगाई और कहा कि हमने देखा कि 2008 में मुंबई हमले के दौरान पड़ोसी मुल्क ने क्या किया? पाकिस्तान में आतंकवाद है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है। कसाब ने मुंबई में मासूमों की हत्या की, वो पाकिस्तान का ही तो था।
मौजूदा केंद्र सरकार पर ओवैसी ने बोला हमला
ओवैसी ने अपने जवाब को आगे बढ़ाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी नई संसद के अंदर एक अखंड भारत का चित्र लगाया गया है। इसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नक्शा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा नेताओं से कहा कि चलिए इन देशों को फतह करते हैं तो भाजपा नेता बोले- मजाक कर रहे हो? मैंने कहा कि मैं मजाक क्यों करूंगा? आपने उन देशों को अपने मानचित्रों में जोड़ा है?