Who is Divya Pahuja in Hindi: गुरुग्राम के एक होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की एक जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उनके शव को बीएमडब्ल्यू में लेकर आरोपी फरार हो गए। दिव्या को पांच लोग होटल में लेकर गए थे। दिव्या मुंबई में एक फर्जी पुलिस मुठभेड़ में हुई एक गैंगस्टर की हत्या के आरोपियों में से एक थी। वह इस समय जमानत पर बाहर थीं। पुलिस ने पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अभी फरार हैं।
दिव्या पाहुजा कौन थी?
दिव्या पाहुजा मॉडल रह चुकी थीं। उनके ऊपर गैंगस्टर संदीप गाडोली की हत्या का आरोप था। संदीप की सात फरवरी 2016 को मुंबई के एक होटल में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिव्या को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, पिछले साल जून में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
गुरुग्राम के एक होटल में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या. हत्या के बाद मॉडल की लाश को आरोपी बीएमडब्ल्यू (BMW Car) में लेकर भाग गए. देखें कैसे लाश को कमरे से बाहर लाया गया. #Gurugram #Divyapahuja #Modelmurder @gurgaonpolice pic.twitter.com/Kn75En9nFp
---विज्ञापन---— Sunil Maurya (@smaurya_journo) January 3, 2024
पुलिस ने गैंगस्टर की हत्या के आरोप में दिव्या पाहुजा, उनकी मां और पांच पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, दिव्या गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड थी। उसकी मदद से पुलिस अधिकारियों ने संदीप को होटल में बुलाया था और बाद में फर्जी एनकाउंटर में मार दिया।
यह भी पढ़ें: Cyber Kidnapping क्या है, इससे कैसे बचें? पढ़ें हर सवाल के जवाब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब दिव्या को गिरफ्तार किया गया था तो उसकी उम्र महज 18 साल थी। उसने कोर्ट में इस आधार पर जमानत के लिए आवेदन किया था कि वह सात साल से जेल में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदीप गाडोली कौन था?
संदीप गाडोली गुरुग्राम का कुख्यात गैंगस्टर था। उस पर कई हत्याओं का आरोप था। संदीप पर एक लाख 25 हजार रुपये का नकद ईनाम था। वह अक्टूबर 2015 में नगर निगम पार्षद बिंदर गुज्जर के ड्राइर की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था।
उसके खिलाफ 36 मामले दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें: Indian Railway: अगर ट्रेन लेट हुई तो क्या आपको फुल रिफंड मिलेगा? जानें रेलवे का नियम