---विज्ञापन---

देश

UPI ID भी अपनों से कर सकेंगे शेयर, क्या है यूपीआई सर्किल, जिससे होगा ये आसान

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या UPI, डिजिटल भुगतान करने वाले लोगों के लिए सबसे पसंदीदा भुगतान सोर्स बन गया है। भारत में UPI भुगतान की लहर के बावजूद, अभी भी ऐसे लोगों है जो ऑनलाइन भुगतान पर भरोसा नहीं करते हैं, लेकिन अब इसे भीम ऐप के द्वारा भरोसेमंद बना दिया गया है।  

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 26, 2025 10:20
Digital Payment
Digital Payment

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस या UPI, डिजिटल भुगतान को संभालने वाले यूजर्स के लिए सबसे पसंदीदा भुगतान करने वाला सोर्स बन गया है। भारत में UPI ट्रेंड के बावजूद अभी भी ऐसे लोगों हैं, जो ऑनलाइन भुगतान पर भरोसा नहीं करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है UPI सर्किल की शुरुआत से ये समस्याएं हल हो जाएंगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सहायक कंपनी NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) ने UPI सर्किल की शुरुआत की है, जिससे यूजर्स साइबर धोखाधड़ी के खतरे के बिना अपने UPI एक्सेस को विश्वसनीय परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ सुरक्षित रूप से शेयर कर सकते हैं।

क्या है यूपीआई सर्किल?

यूपीआई सर्किल एक ऐसी सुविधा है, जिसमें प्राथमिक यूपीआई यूजर्स अपने विश्वसनीय द्वितीयक यूजर्स को ऐप के माध्यम से यूपीआई लेनदेन करने के लिए अधिकृत कर सकता है। वे उन्हें यूपीआई ऐप की पूरी या आंशिक पहुंच प्रदान कर सकते हैं। खासकर के प्राथमिक उपयोगकर्ता द्वितीयक यूजर्स द्वारा शुरू किए गए प्रत्येक लेनदेन की निगरानी कर सकता है, जिससे पारदर्शिता और खुलापन सुनिश्चित होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज

यूपीआई सर्किल में नए भीम ऐप में द्वितीयक यूजर्स द्वारा शुरू किए गए प्रत्येक लेन-देन के लिए प्राथमिक यूजर्स से पुष्टि की जरूरत होती है। पूर्ण प्रत्यायोजन के तहत, प्राथमिक उपयोगकर्ता पहले से दी गई व्यय सीमा के अंतर्गत UPI लेन-देन शुरू करने और पूरा करने के लिए द्वितीयक यूजर्स को अधिकृत कर सकता है। हालांकि, आंशिक प्रत्यायोजन के तहत, द्वितीयक यूजर्स से भुगतान अनुरोधों के लिए प्राथमिक उपयोगकर्ता से उनके UPI पिन का इस्तेमाल करके पुष्टि की जरूरत होगी।

---विज्ञापन---

एक प्राथमिक यूजर्स  अधिकतम 5 द्वितीयक यूजर्स ओं को पहुंच प्रदान कर सकता है। हालांकि, एक द्वितीयक यूजर्स  केवल एक प्राथमिक यूजर्स से ही अधिकार प्राप्त कर सकता है। यह ध्यान देने योग्य है कि अधिकार स्वीकार करने के लिए द्वितीयक यूजर्स को UPI से जुड़े अपने बैंक खातों की जरूरत नहीं है।

भीम ऐप पर यूपीआई सर्किल का इस्तेमाल

1. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से नया BHIM ऐप इंस्टॉल करे।

2. BHIM ऐप खोलें और होम स्क्रीन या मेनू से UPI सर्किल सेक्शन चुनें।

3. इसके बाद ‘एड सेकेंडरी यूजर’ पर क्लिक करें और उनकी यूपीआई आईडी दर्ज करें या उनका क्यूआर कोड स्कैन करें

4. प्रतिनिधिमंडल का प्रकार चुनें। उसके बाद द्वितीयक उपयोगकर्ता को एक अनुरोध प्राप्त होगा।

5. एक बार जब वे इसे स्वीकृत कर देते हैं, तो वे पहले यूजर्स के खाते का इस्तेमाल करके भुगतान करना शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR के 60 लाख वाहनों को इस तारीख से नहीं मिलेगा फ्यूल, क्या हैं सरकारी आदेश?

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 26, 2025 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें