---विज्ञापन---

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड

TMC MP derek-o-brien Suspended from Rajya Sabha: संसद के शीतकालीन सत्र में टीएमसी के एक और सांसद पर गाज गिरी है। इससे पहले कैश फाॅर क्वैरी मामले में महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 14, 2023 12:56
Share :
Trinamool Congress leader Derek O Brien
डेरेक ओ ब्रायन।

TMC MP derek-o-brien Suspended from Rajya Sabha: टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। अब वे बाकी बचे हुए सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बता दे कि यह कार्रवाई नियम 256 के तहत की गई है।

दरअसल सभी सदस्य पार्लियामेंट की सुरक्षा में चूक के बाद हंगामा कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब वे नहीं मानें तो सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।

---विज्ञापन---

उधर लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला के पहुंचते ही विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा को लेकर हंगामा कर दिया। वहीं गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना से सभी चिंतित हैं। ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। इस पर चर्चा भी होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

राजनाथ सिंह ने की घटना की निंदा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कल की घटना की निंदा करते हुए कहा कि स्पीकर ने इस मामले का संज्ञान लिया है। हमें सतर्क रहना होगा। सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न आने दें जो अराजक माहौल पैदा करते हैं। भविष्य में सारी सावधानी बरती जाएगी।

यह है पूरा मामला

बता दें कि कल यानी 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लोकसभा की विजिटर्स वेल में बैठे दो युवकों ने सदन में छलांग लगा दी और कनस्तर से धुआं छोड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को अरेस्ट किया है। वहीं 1 युवक अभी भी फरार है। फिलहाल गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 14, 2023 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें