TMC MP derek-o-brien Suspended from Rajya Sabha: टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। अब वे बाकी बचे हुए सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बता दे कि यह कार्रवाई नियम 256 के तहत की गई है।
दरअसल सभी सदस्य पार्लियामेंट की सुरक्षा में चूक के बाद हंगामा कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब वे नहीं मानें तो सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Congress workers stage protest against BJP Lok Sabha MP Pratap Simha over the security breach incident in Lok Sabha. pic.twitter.com/w1MT3iZEzy
— ANI (@ANI) December 14, 2023
---विज्ञापन---
उधर लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला के पहुंचते ही विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा को लेकर हंगामा कर दिया। वहीं गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना से सभी चिंतित हैं। ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। इस पर चर्चा भी होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।
राजनाथ सिंह ने की घटना की निंदा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कल की घटना की निंदा करते हुए कहा कि स्पीकर ने इस मामले का संज्ञान लिया है। हमें सतर्क रहना होगा। सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न आने दें जो अराजक माहौल पैदा करते हैं। भविष्य में सारी सावधानी बरती जाएगी।
Rajya Sabha adopts motion for suspension of TMC MP Derek O' Brien for the remainder part of the winter session for "ignoble misconduct" pic.twitter.com/A3MVk0Top9
— ANI (@ANI) December 14, 2023
यह है पूरा मामला
बता दें कि कल यानी 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लोकसभा की विजिटर्स वेल में बैठे दो युवकों ने सदन में छलांग लगा दी और कनस्तर से धुआं छोड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को अरेस्ट किया है। वहीं 1 युवक अभी भी फरार है। फिलहाल गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है।