Delhi weather update: दिल्ली-एनसीआर में 21 फरवरी को अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होगी। यहां दिनभर बादल छाए रहेंगे। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओले पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में 21 और 22 फरवरी को बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टबरेंस फिर से सक्रिय है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में दिख रहा है।
Reference previous message, the following districts, thunderstorm, lightning/hail with light to moderate rainfall warnings have also been issued, valid during next 3 hours:
Kannauj, Kanpur Dehat, Unnao, Auraiya and Kanpur Nagar. @ndmaindia @moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/VpRIULczqa---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2024
दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा था। इसके अलावा मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे तक पीतमपुरा में सबसे ज्यादा 4.5 मिलीमीटर तक बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दो दिन हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने का अनुमान बना हुआ है।
40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 21 और 22 फरवरी को तेज बारिश होगी। यहां कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव और औरैया में भारी बारिश होगी और करीब 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा राजस्थान के सीकर, जैसलमेर, चूरू और झुंझुनू समेत अलग-अलग जिलों में 21 फरवरी को बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन जिलों में करीब 10 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान जताया है।
26 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल आदि जगहों पर 26 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी और यहां ठंडी हवाएं चलेंगी। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिन ओले पड़ने और बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पंजाब के चंडीगढ़ और आसपास के जिलों में 22 फरवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार हिमालयन रीजन पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बर्फबारी हुई है। जिसका असर अब मैदानी इलाकों में दिखने को मिल रहा है। यहां अगले कुछ दिन उत्तर भारत के पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में ठंडी हवाएं चलेंगी।