Delhi Teen Abuse Case: नाबालिग से रेप की घटना के बाद दिल्ली के सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग में उप-निदेशक पद पर कार्यरत सरकारी अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है।
इस मामले में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा- ”यह चौंकाने वाली घटना है क्योंकि आरोपी महिला एवं बाल विभाग में अधिकारी था। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस कार्यवाही को तेज करेगी।” आतिशी ने आगे कहा- उन्होंने कभी भी मेरे साथ ओएसडी के रूप में काम नहीं किया। ये बिलकुल झूठी बात है।
सीएस से मांगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा- हमारा किसी भी अफसर से लेना-देना उनके ड्यूटी आवर्स में होता है। वे अपने पर्सनल टाइम में क्या कर रहे हैं, ये हमें मालूम नहीं होता। जैसे ही मामला सीएम के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दे दिया। उन्होंने इस मामले में आज शाम तक सीएस से रिपोर्ट मांगी है।
Delhi | This is a completely false thing. He (the accused) has never worked with me as an OSD: Delhi Minister Atishi https://t.co/L9i6CnM6wj pic.twitter.com/w0Hl5qZYLx
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 21, 2023
दिल्ली पुलिस से उम्मीद
आतिशी ने आगे कहा कि मैं दिल्ली पुलिस से उम्मीद करती हूं कि वह इस मामले में इस तरह से कार्रवाई करे कि ये रेप के मामलों में एक नजीर बने। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर पर दोस्त की 14 वर्षीय बेटी से कई महीनों तक बलात्कार करने का आरोप है। पीड़िता दिल्ली में 12वीं कक्षा की छात्रा है। वह 1 अक्टूबर, 2020 को अपने पिता की मृत्यु के बाद आरोपी और उसके परिवार के साथ रह रही थी।
और पढ़ें – अब बांग्लादेश से आई एक और ‘सीमा भाभी’; 3 साल पहले ढाका में की थी NOIDA के पंडित जी से शादी
दिल्ली पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही पत्नी पर गर्भपात की दवा देने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि अफसर ने नवंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच लड़की से कई बार बलात्कार किया। दिल्ली पुलिस ने रविवार को आरोपी सरकारी अधिकारी को नोटिस जारी किया था। उसने इस मामले में पूछताछ भी की थी।
Edited By