---विज्ञापन---

अब बांग्लादेश से आई एक और ‘सीमा भाभी’; 3 साल पहले ढाका में की थी NOIDA के पंडित जी से शादी

नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी (NOIDA) में विदेशी प्यार की फैक्ट्री भी एक के बाद एक प्रोडक्शन देना शुरू कर चुकी है। एक ओर पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर खासी चर्चा में है, वहीं अब नोएडा के ही एक छोरे के प्यार में पड़ी एक […]

Edited By : Mohmad Yusuf | Updated: Aug 21, 2023 22:34
Share :

नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी (NOIDA) में विदेशी प्यार की फैक्ट्री भी एक के बाद एक प्रोडक्शन देना शुरू कर चुकी है। एक ओर पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर खासी चर्चा में है, वहीं अब नोएडा के ही एक छोरे के प्यार में पड़ी एक बांग्लादेशी युवती भी यहां आन पहुंची। हालांकि यह युवती भी एक-दूजे की हसीन यादों के सबूत लेकर यहां पहुंची है, लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा कि इस बात में कितनी सच्चाई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि बेचारे भोले-भाले पंडित जी फंसाकर कोई राष्ट्रविरोधी ताकत की एजेंट यहां आ गई हो।

  • ढाका में स्थित कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में काम करने पहुंचे नोएडा के सौरव कांत तिवारी ने पहले ही दिन किया था सोनिया अख्तर से निकाह

एक साल के बच्चे के साथ नोएडा पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर ने महिला थाने को सूचना दी है कि नोएडा के सौरभ कांत तिवारी ने 3 साल पहले बांग्लादेश में उसके साथ विवाह किया था। बताया जा रहा है कि सौरव कांत तिवारी 14 अप्रैल 2021 से 24 दिसंबर 2021 तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था। काम के पहले दिन यानि 14 अप्रैल 2021 को उसने वहां की सोनिया अख्तर के साथ उसी की धार्मिक मान्यताओं को तवज्जो देते हुए निकाह किया था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सोनिया अख्तर के पास इन दोनों के रिश्ते के सारे सबूत मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें

प्रेमी के साथ अंजू ने मनाया पाकिस्तान की आजादी का जश्न, सीमा हैदर ने भारत से दिया करारा जवाब

क्या सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी का असर युवाओं पर पड़ने लगा है?

---विज्ञापन---

वहीं सोनिया अख्तर ने बताया, ‘हम दोनों पति-पत्नी की तरह सालों साथ रहे हैं और एक बेटा भी पैदा हुआ है। एक दिन बिना बताए उसको छोड़ कर वह भारत वापस आ गया। सोनिया अख्तर के मुताबिक सौरभ तिवारी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया’।

बांग्लादेश से भारत पहुंची महिला सोनिया अख्तर की मानें तो को उसे पता चला है कि सौरव कांत पहले से ही शादीशुदा था। महिला ने थाने में अपने और बेटे के सपोर्ट पासपोर्ट और वीजा के साथ-साथ नागरिक कार्ड भी उपलब्ध कराए हैं।

जांच एजेंसियों के लिए सीमा पार का प्यार बना सिरदर्द

फिलहाल इस सारे प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा की जा रही है। सीमा पार से आए इन प्रेम दीवानी महिलाओं के प्रेम की कहानी का अंत क्या होगा, यह तो पता नहीं; लेकिन इतना साफ है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए इनका प्यार एक चुनौती बनता जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Mohmad Yusuf

First published on: Aug 21, 2023 10:27 PM
संबंधित खबरें