---विज्ञापन---

6 साल में पहली बार दिल्ली की हवा सांस लेने लायक, AQI में रिकार्ड गिरावट, पढ़ें IMD का अपडेट

Delhi records Cleanest AQI in past 6 years: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आमतौर पर 500 से भी ज्यादा AQI दर्ज करने वाली दिल्ली की हवा में 90 प्रतिशत का सुधार आया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Aug 9, 2024 10:41
Share :
Delhi AQI weather update

Delhi records Cleanest AQI in past 6 years: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का पुराना रिकॉर्ड रहा है। मौसम कोई भी हो, खराब हवा पिछले कई सालों ने राजधानी के लिए परेशानी का कारण बन हुई है। मगर अब एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। 1 जनवरी से 8 अगस्त के बीच दिल्ली में पिछले 6 सालों में सबसे साफ हवा देखने को मिली है। CAQM के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते दिन यानी गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 53 था, जोकि संतोषजनक श्रेणी में आता है।

क्या है वजह? 

पिछले कई सालों ने दिल्ली की हवा हमेशा खतरे के निशान से ऊपर रहती थी। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अचानक राजधानी की हवा इतनी साफ कैसे हो गई। दरअसल मानसून की एंट्री के बाद दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण हवा की स्थिति में सुधार आया है।

---विज्ञापन---

CAQM की रिपोर्ट

CAQM ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि पिछले छह सालों में 1 जनवरी से लेकर 8 अगस्त के बीच बीते दिन दिल्ली की हवा सबसे साफ देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 53 पर था।

क्या है AQI?

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स के आधार पर प्रदूषण का पैमाना मापा जाता है। 0-50 AQI को अच्छा माना जाता है तो 51-100 AQI को संतोषजनक कैटेगरी में रखा जाता है। इसके अलाव 101-200 AQI को मध्यम, 201-300 AQI को खराब, 301-400 AQI को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर कैटेगरी में रखा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली का AQI साल में कई बार 500 का भी आंकड़ा पार कर लेता है।

यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: कुश्ती में अब इस पहलवान से उम्मीद, यहां देखें आज का पूरा शेड्यूल

IMD ने दी जानकारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई। राजधानी का तापमान भी 34.1 डिग्री सेल्सियस था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि भारी बारिश के कारण दिल्ली का बुरा हाल हो गया है। MCD को 18 जगहों पर जलभराव की शिकायत मिली है। आज यानी शुक्रवार की बात करें तो IMD ने हल्के बादल के साथ न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।

दिल्ली में कब-कब हुई तेज बारिश?

1 जून से 1 अगस्त के बीच दिल्ली में 554.6 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई। 28 जून को 228.1 मिलीमीटर और 1 अगस्त को 107.6 मिलीमटर के साथ सबसे तेज बारिश हुई। 28 जून को मानसून ने दिल्ली में दस्तक दी थी। इस दौरान 24 घंटे के अंदर राजधानी में 228.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जो कि 88 सालों की सबसे तेज बरसात है।

यह भी पढ़ें- देश के तीन अमीर परिवारों ने सिंगापुर की जीडीपी को दी टक्कर, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Aug 09, 2024 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें