---विज्ञापन---

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, फुहारों के साथ चलीं हवाएं, मुंगेशपुर में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड

Delhi NCR Weather: बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है। यहां बदली छाई है और कई जगहों पर बारिश की फुहारें पड़ रही हैं।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: May 29, 2024 17:25
Share :
People Using Umbrella During Rain

Delhi NCR Rain: भीषण गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार की शाम थोड़ी राहत मिली जब आसमान में बदली छा गई और बारिश के आसार बने। दिल्ली और नोएडा के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की खबर है। उधर, दिन में दिल्ली के मुंगेशपुर में गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। यहां पर पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मानसून अगले 24 घंटों में केरल में एंट्री कर सकता है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है। तेज हवाएं चलने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

मुंगेशपुर में पारा 52 के पार

बुधवार को शाम होते-होते दिल्ली वासियों को भले ही राहत मिली हो लेकिन दिन में यहां गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया। यहां के मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज गर्मी की वजह से कई लोगों के बेहोश होने और बीमार पड़ने की खबरें भी आई हैं। डॉक्टर्स ने लोगों से तेज लू को देखते हुए खास सावधानी बरतने की अपील की है।

First published on: May 29, 2024 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें