दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कल सुबह से ही तकनीकी समस्या है। इसके चलते कोई भी फ्लाइट न टेकऑफ कर पा रही है और न ही लैंड। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATS) के साफ्टवेयर में खराबी आ गई है। एयरपोर्ट प्रशासन लगातार इसमें सुधार के संकेत दे रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी है। तकनीकी समस्या से कई रूटों की 900 से ज्यादा फ्लाइटें प्रभावित हुई हैं।
समस्या पर एयरपोर्ट ने नया बयान जारी कर बताया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहायक स्वचालित संदेश स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दावा किया है कि एयरलाइन संचालन सामान्य हो रहा है। सभी संबंधित अधिकारी किसी भी असुविधा को कम करने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन के संपर्क में रहें।










