---विज्ञापन---

देश

Delhi Assembly Elections 2025 Exit Polls : कौन बना रहा किसकी सरकार? यहां देखें 10 एग्जिट पोल्स के रुझान

Delhi Assembly Elections 2025 Exit Polls 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग खत्म हो गई। दिल्ली में आम आदमी पार्टी चौका लगाएगी या फिर किसी और पार्टी की सरकार बनेगी? आइए जानते हैं एग्जिट पोल के नतीजे।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 5, 2025 19:50
Delhi Exit Polls
Delhi Exit Polls

Delhi Assembly Elections 2025 Exit Polls 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी? जनता ने वोट के माध्यम से उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी। चुनाव नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, उससे पहले एग्जिट पोल के रुझान आ गए हैं। आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल में किस पार्टी को मिलेगी सत्ता की कमान?

अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में भाजपा और आप को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। दिल्ली चुनाव को लेकर 10 एजेंसियों के सर्वे रिपोर्ट सामने आ गए हैं। 8 एग्जिट पोल्स में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है, जबकि दो एग्जिट पोल्स में आप आदमी पार्टी फिर चौंका लगा सकती है। इन एग्जिट पोल्स में 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Delhi Exit Polls : 2 एग्जिट पोल्स में AAP की सरकार, 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान

8 फरवरी को आएंगे चुनाव के नतीजे

---विज्ञापन---

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एग्जिट पोल्स के सर्वे तो आ गए हैं, लेकिन 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम आएंगे। दिल्ली की 70 सीटों पर शनिवार को मतगणना होगी। हालांकि, 10 में से 8 एग्जिट पोल्स में भाजपा को बहुमत मिला और 2 में आप को।

देखें एग्जिट पोल्स के सर्वे रिपोर्ट

सर्वे एजेंसी आप बीजेपी कांग्रेस
मैट्रिक 32-37 35-40 0-1
पीपुल्स इनसाइड 25-29 40-44 0-1
पीपुल्स पल्स 10-19 51-60 0-0
जेवीसी पोल्स 22-31 39-45 0-2
डीवी रिसर्च 26-34 36-44 0
पोल डायरी 18-25 42-50 0-2
चाणक्य स्ट्रेटजीज 25-28 39-44 2-3
P MARQ 21-31 39-49 0-1
वीप्रिसाइड 46-52 18-23 0-1
माइंड ब्रिंक 44-49 21-25 0-1

यह भी पढ़ें : Delhi Assembly Elections 2025 Exit Polls : कौन बना रहा किसकी सरकार? यहां देखें 10 एग्जिट पोल्स के रुझान

First published on: Feb 05, 2025 06:55 PM

संबंधित खबरें