---विज्ञापन---

देश

दिल्ली एयरपोर्ट से IndiGo की सभी 235 उड़ानें रद्द, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एयरलाइन ने दी सफाई

Indigo Flights Cancellation Crisis: इंडिगो की फ्लाइट तीसरे दिन भी करीब 500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से 200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुईं, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि फ्लाइट कैंसिल होने से उनके काम अटक गए हैं और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 5, 2025 12:01
Indigo Flights | Delhi Airport | DGCA
इंडिगो एयरलाइन 3 दिन से फ्लाइट संबंधी परेशानियों से जूझ रही है.

Indigo Flights Cancellation Crisis: दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी 235 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इससे यात्रियों में निराशा और गुस्सा है. एयरलाइन ने दोपहर 3 बजे तक के लिए फ्लाइट कैंसिल की हैं और एयरलाइन के अधिकारी 3 बजे के बाद फ्लाइट री-शेड्यूल करने की बात कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें एयरलाइन के मैसेज आ रहे हैं कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है. इस वजह से उनके जरूरी काम और बिजनेस मीटिंग कैंसिल हो गई हैं, जिस वजह से आर्थिक नुकसान होगा.

इन वजहों से रद्द हुई हैं उड़ानें

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन अपने इतिहास में आज तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. टेक्निकल ग्लिच, खराब मौसम, पायलटों की कमी और अन्य कारणों से एयरलाइन को फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ रही हैं. 3 दिन से फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं, जिस वजह से लोगों में निराशा, गुस्सा और अफरा-तफरी मची है. आज 4 दिसंबर को भी दिल्ली एयरपोर्ट से 235 फ्लाइट, हैदराबाद से 92, बेंगलुरु से 102, मुंबई से 104, चेन्नई से 32, पुणे से 22, जम्मू एयरपोर्ट से 11 और श्रीनगर से 10 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं.

एयरलाइन ने मांगी है माफी

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन की ओर से एक प्रेस नोट जारी करके मामले में सफाई दी गई है. एयरलाइन ने कहा कि पिछले 3 दिन में इंडिगो के नेटवर्क और संचालन में बाधा आ रही है. इससे प्रभावित हुए ग्राहकों और उद्योग से जुड़े लोगों से क्षमा चाहते हैं. इंडिगो की टीमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA), DGCA, BCAS, AAI और हवाई अड्डा संचालकों के सहयोग से समस्या का समाधा निकालने का प्रयास कर रहे हैं. ग्राहकों को उनकी उड़ानों में होने वाले किसी भी बदलाव की जानकारी दे रहे हैं.

---विज्ञापन---

यात्रियों को सलाह है कि हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले वे https://www.goindigo.in/check-flight-status.html पर अपनी उड़ान की ताजा स्थिति अवश्य जांच लें. इंडिगो को यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है.

First published on: Dec 05, 2025 11:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.