Indigo Flights Cancellation Crisis: दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी 235 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इससे यात्रियों में निराशा और गुस्सा है. एयरलाइन ने दोपहर 3 बजे तक के लिए फ्लाइट कैंसिल की हैं और एयरलाइन के अधिकारी 3 बजे के बाद फ्लाइट री-शेड्यूल करने की बात कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें एयरलाइन के मैसेज आ रहे हैं कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है. इस वजह से उनके जरूरी काम और बिजनेस मीटिंग कैंसिल हो गई हैं, जिस वजह से आर्थिक नुकसान होगा.
Delhi Airport issues a passenger advisory: All IndiGo domestic departures stand cancelled till midnight today. Operations for all other carriers remain as per schedule. pic.twitter.com/FBApK1im6r
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 5, 2025
इन वजहों से रद्द हुई हैं उड़ानें
बता दें कि इंडिगो एयरलाइन अपने इतिहास में आज तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. टेक्निकल ग्लिच, खराब मौसम, पायलटों की कमी और अन्य कारणों से एयरलाइन को फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ रही हैं. 3 दिन से फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं, जिस वजह से लोगों में निराशा, गुस्सा और अफरा-तफरी मची है. आज 4 दिसंबर को भी दिल्ली एयरपोर्ट से 235 फ्लाइट, हैदराबाद से 92, बेंगलुरु से 102, मुंबई से 104, चेन्नई से 32, पुणे से 22, जम्मू एयरपोर्ट से 11 और श्रीनगर से 10 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं.
एयरलाइन ने मांगी है माफी
बता दें कि इंडिगो एयरलाइन की ओर से एक प्रेस नोट जारी करके मामले में सफाई दी गई है. एयरलाइन ने कहा कि पिछले 3 दिन में इंडिगो के नेटवर्क और संचालन में बाधा आ रही है. इससे प्रभावित हुए ग्राहकों और उद्योग से जुड़े लोगों से क्षमा चाहते हैं. इंडिगो की टीमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA), DGCA, BCAS, AAI और हवाई अड्डा संचालकों के सहयोग से समस्या का समाधा निकालने का प्रयास कर रहे हैं. ग्राहकों को उनकी उड़ानों में होने वाले किसी भी बदलाव की जानकारी दे रहे हैं.
#WATCH | Hyderabad, Telangana | A passenger says, "…I reached the airport in the morning at around 5 am. I went to the Indigo counter. They told me the flight is cancelled. When actually it wasn't cancelled… I showed my boarding pass, and they said yes. They were very sure my… https://t.co/qae5ZMvo5W pic.twitter.com/dqtlwzKxE7
— ANI (@ANI) December 5, 2025
यात्रियों को सलाह है कि हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले वे https://www.goindigo.in/check-flight-status.html पर अपनी उड़ान की ताजा स्थिति अवश्य जांच लें. इंडिगो को यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है.










