Air Quality Index Increase In Delhi amid G-20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन होना है। इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस बीच दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में तापमान में इजाफा हुआ है और धूप भी परेशान कर रही है। माना जा रहा है कि अगले एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह का मौसम रहेगा।
पाकिस्तान से आ रही धूल ने बढ़ाई मुसीबत
इस बीच एक और बुरी खबर यह है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इसके पीछे पाकिस्तान और राजस्थान से आ रही धूल भरी हवा भी काफी हद जिम्मेदार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, आगामी एक पखवाड़े के दौरान बारिश होने के आसार नहीं है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार बढ़ने के आसार हैं, जिसकी वजह से जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
यहां पर बता दें कि जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा आए थे। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में तीन दिन गुजारने के बाद राष्ट्रपति ओबामा की उम्र 6 घंटे कम हो गई है। दरअसल, उस दौरान दिल्ली की आब-ओ- हवा काफी जहरीली हो गई थी।
गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिल्ली का एक्यूआइ
बारिश नहीं होने से दिल्ली-एनसीआर का मौसम शुष्क है और बारिश होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच रविवार को दिल्ली में 186 दर्ज किया गया। इसके अलावा, आनंद विहार, आश्रम समेत दिल्ली के 11 इलाकों की हवा खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।
धूल बढ़ा सकती है दिक्कत
मौसम के जानकारों की मानें तो बारिश नहीं होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई बढ़ने लगा है। इसमें आगामी फरवरी-मार्च तक सुधार आने के आसार नहीं है। इस बीच पाकिस्तान से आ रही हवाओं के चलते दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा हो रहा है। धूल के चलते एक्यूआई दिल्ली के कुछ इलाकों में 200 के करीब चला गया है।
जी-20 के दौरान बढ़ेगी परेशानी
पर्यावरण विशेषज्ञों और मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ना दिल्ली-एनसीआर के लिए नई बात नहीं है। प्रत्येक वर्ष ऐसी ही स्थिति रहती है, लेकिन दिल्ली में आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होना है, ऐसे में विदेशी मेहमानों को बढ़े AQI के बीच दिक्कत स्वाभाविक है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले एक पखवाड़े के दौरान बारिश होने के आसार नहीं हैं, ऐसे में एक्यूआई भी कम नहीं होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त को एयर क्वालिटी इंडेक्स 117 था और इसके अगले दिन 26 अगस्त को 152 रहा। वहीं, 27 अगस्त (रविवार) को एक्यूआइ बढ़कर 186 हो गया।