---विज्ञापन---

सांसों पर प्रदूषण का पहरा, दिल्ली के अशोक विहार में सर्वाधिक 999 रहा AQI, कहां कितना पाॅल्यूशन, यहां करें चेक

Delhi Air Pollution AQI Level Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण अभी सांसों पर आपातकाल लगा हुआ है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई का लेवल काफी अधिक रहा। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 5, 2023 09:28
Share :
Delhi Air Pollution AQI Level Update
Delhi Air Pollution AQI Level Update

Delhi Air Pollution AQI Level Update: दिल्ली-एनसीआर में सांसों को लेकर फिलहाल जद्दोजहद जारी है। करीब चार करोड़ से अधिक लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। राजधानी दिल्ली उससे सटे शहरों में पिछले चार दिनों का औसत एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले 3 दिनों तक पूरे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर ऐसा ही रहेगा। वहीं 7 नवंबर के बाद इससे कुछ राहत मिल सकती है। जानें दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कैसा है प्रदूषण का हाल…

सीपीसीबी के आंकड़ों की मानें तो नई दिल्ली के अशोक विहार इलाके में हवा की गुणवत्ता का लेवल रात में 1 बजे 999 दर्ज किया गया। वहीं राजधानी के बाकी इलाकों में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही।

---विज्ञापन---

नीचे बनी टेबल में देखें 9ः30 बजे तक के आकड़े

दिल्ली – 410
पूसा- 376
लोधी रोड़ – 385
दिल्ली यूनिवर्सिटी- 456
एयरपोर्ट टर्मिनल 3 – 468
नोएडा – 466
मथुरा रोड़ – 410
आयानगर – 439
आईआईटी दिल्ली – 442
गुरुग्राम – 392
धीरपुर – 438

---विज्ञापन---

जल्द लागू हो सकता है ग्रैप-4

वहीं शादीपुर में 487, पंजाबी बाग में 465, आनंद विहार में 488, डाॅ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में 454, ओखला में 448, बवाना में 463 और रोहिणी में 469 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक शाम 7 बजे गाजियाबाद में एक्यूआई 408, ग्रेनो में 498, गुरुग्राम में 423 और फरीदाबाद में 441 दर्ज किया गया। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने दिल्ली में ग्रैप-3 लागू कर दिया है। वहीं अगर हालात नहीं सुधरे तो जल्द ही ग्रैप-4 भी लागू किया जा सकता है।

पंजाब में पराली के 6 हजार से अधिक मामले

इधर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समित के चेयरमैन अश्विनी कुमार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर 6 राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ मीटिंग करने का अनुरोध किया है। उधर पंजाब में नवंबर के शुरुआती 4 दिनों में 6 हजार से अधिक जगहों पर पराली जलाई गईं हैं। हरियाणा में भी 208 जगहों पर 4 दिनों में पराली जलाई गई। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में पराली के और मामले सामने आ सकते हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है। इसके बावजूद पराली के धुएं को दिल्ली में प्रदूषण के लिए सबसे जिम्मेदार कारकों में से एक माना जाता है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 05, 2023 09:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें