Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान मैंडूस ने दक्षिण राज्य तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई है। ये तूफान रात के करबी 2 बजे तमिलनाडु के तट से टकराया। इसके पहले से ही चेन्नई सहित कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मंडूस (Mandous) के प्रभाव के रहते तमिलनाडु में अलर्ट जारी किया गया था। इस चक्रवाती तूफान ने 4 लोगों की जान ले ली है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इसकी जानकारी दी।
हालांकि अब ये तूफान कमजोर पड़ गया है। तूफान के कारण कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है। कटुप्पक्कम में करीब 16 सेमी बारिश हो चुकी है। अभी भी हल्की बारिश हो रही है। चेन्नई में इसका काफी असर दिखा। शहर में जगह-जगह पानी भर गए। कई पेड़ उखड़ गए। चक्रवाती तूफान मैंडूस की वजह से चेन्नई और कुड्डालोर सहित 16 जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई।
मैंडूस चक्रवात तूफान ने नौ और 10 दिसंबर की मध्यरात्रि को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट को पार किया। मामल्लापुरम तट पार करने वाले चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कही घरों के छत उड़ गए तो कहीं दुकान डूब गए।
समुद्र के किनारे लगी दुकानों को तूफान की वजह से बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा हैं। आस-पास के लगे स्टॉल पानी में बहने लगे।
राहत और बचाव कार्य जारी है। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमिश्नर गगनदीप बेदी ने बताया कि 200 से अधिक लोगों को शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है और लगभग 9000 लोगों को भोजन प्रदान किया गया है।
राहत कार्य में 16,000 पुलिसकर्मी और 1500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है। राज्यों में NDRF और SDRF की टीमें भी अलर्ट हैं। NDRF के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि हमारी टीम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।