नई दिल्ली: जर्मनी में पायलटों की हड़ताल (Pilots Strike) की वजह से लुफ्थांसा एयरलाइंस ने करीब 800 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिला। शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सैंकड़ों लोग विरोध प्रदर्शन करते दिख रहे हैं।
फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद दिन यात्रियों को परेशानी हुई, उन्होंने किराया वापस करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर जर्मनी में पायलटों ने एक दिन की हड़ताल कर दी जिसके बाद जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा ने 800 फ्लाइट्स रद्द कर दीं।
अभी पढ़ें –बगदाद में हिंसक झड़प, दो दिन में 30 की मौत और 400 घायल
All @lufthansa flights cancelled..Sir, please help us..We are students, senior citizens and so many people stranded here in Indira Gandhi Aiport, Terminal 3.
We are stuck here. Staff has vanished @PMOIndia
No food, no accomodation, no flight rebooking@JM_Scindia 🙏 pic.twitter.com/McQMC0sys5---विज्ञापन---— Sikander Sharma (@wokeman2022) September 1, 2022
उधर, दिल्ली एयरपोर्ट पर हंगामा कर रहे यात्रियों को दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने शांत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि एयरलाइन कंपनी की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख जाने वाले यात्रियों ने गेट नंबर 6 और 7 पर चेक इन एरिया के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Delhi | Received info at 12am that 150 people gathered at departure gate no.1 in T3. We reached & came to know that due to a sudden worldwide strike of Lufthansa pilots, 2 flights to Munich & Frankfurt with around 400 pax were cancelled without intimation: DCP IGI Airport (1/2) pic.twitter.com/ppw1dxXYOl
— ANI (@ANI) September 2, 2022
आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी तनु शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास हमें सूचना मिली कि टर्मिनल 3 के प्रस्थान गेट नंबर 1 पर लगभग 150 लोग जमा हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद जब हम वहां पहुंचे तो हमें पता चला कि लुफ्थांसा एयरलाइंस के पायलटों के हड़ताल पर जाने के बाद अचानक 2 उड़ानें रद्द हो गई हैं।
अभी पढ़ें – कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के ही व्यक्ति ने किया दूसरे के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार, गिरफ्तार
तनु शर्मा ने बताया कि ऐसे समय में यात्री टर्मिनल के अंदर थे लेकिन उनके रिश्तेदार बाहर थे। जब उन्हें पता चला तो वे परेशान हो गए। हमने एयरलाइंस और यात्रियों के बीच संचार सुनिश्चित किया। हमने यह भी सुनिश्चित किया कि अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित न हों। हमने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।
Delhi | Crowd of approx 150 people gathered on main road in front of departure gate no.1, Terminal 3, IGI Airport, around 12 am, demanding refund of money or alternate flights for their relatives as 2 Lufthansa flights bound to Frankfurt & Munich were cancelled: DCP, IGI Airport https://t.co/V2PQBWBErD
— ANI (@ANI) September 2, 2022
वहीं, जर्मनी के लुफ्थांसा एयरलाइंस ने कहा कि पायलटों के एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा के बाद उसे शुक्रवार को 800 उड़ानें रद्द करनी पड़ी, जिससे 1 लाख 30 हजार 000 यात्रियों के प्रभावित होने की संभावना है।
वेरिनिगंग कॉकपिट (वीसी) यूनियन ने बुधवार देर रात कहा कि वेतन वार्ता विफल हो गई है और लुफ्थांसा के पायलट गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद 24 घंटे की हड़ताल करेंगे, जिससे यात्री और कार्गो दोनों सेवाएं प्रभावित होंगी। पायलट यूनियन ने पायलटों के लिए इस साल 5.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें