Corona Virus Case: भारत में कोविड-19 के जेएन.1 वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके संक्रमित सबसे ज्यादा केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिसको देखते हुए यहां पर रैंडम टेस्टिंग और निगरानी शुरू कर दी गई है। वहीं, तमिलनाडु में पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। दिल्ली-नोएडा में भी कोरोना के केस सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है। जानिए अभी किस राज्य में कितने एक्टिव केस हैं।
नोएडा पहुंचा कोरोना
कोरोना के मामले धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में कोरोना का केस उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी दर्ज किया गया है। यहां पर 55 साल की एक महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है। महिला को घर पर ही आइसोलेशन में रखा है। अधिकारियों का कहना है कि मरीज के परिवार के सदस्यों के भी टेस्ट किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महिला ने 14 मई को ट्रेन से यात्रा की थी, जिससे और भी लोगों के संक्रमित होने की संभावना है। उत्तराखंड में भी दो कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, एक दिन में सामने आए 45 नए केस
दिल्ली-केरल में कितने मामले?
मई महीने में कोविड के सबसे ज्यादा 273 मामले केरल में आए हैं। इसके साथ ही तीन साल बाद दिल्ली में भी 23 कोरोना के मामले सामने आए हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी 84 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में अब तक कोविड-19 के 38 नए मामले आ चुके हैं।
एक मरीज की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य में शनिवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, नए 8 मामले सामने आए हैं। ठाणे नगर निगम के अनुसार, शहर में अभी कोविड-19 के 18 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से ज्यादातर घर पर ही आइसोलेशन में हैं। एक मरीज की मौत पर टीएमसी की विज्ञप्ति में कहा गया कि यह 21 वर्षीय व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित था, जिसकी मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई है।
जोधपुर में कितने मामले?
जोधपुर एम्स में शनिवार को चार मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सबसे छोटा मरीज मात्र 5 माह का है, जबकि दो बच्चों की उम्र 11 और 12 वर्ष है। चौथा मरीज 38 वर्षीय एक युवक है। सूत्रों के अनुसार, नागौर के कुचामन से आया 5 माह का शिशु और अजमेर की 12 वर्षीय बच्ची दिल में जन्मजात छेद की सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे। भोपालगढ़ के 38 वर्षीय युवक को भी इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। एम्स में नियमित रूप से भर्ती होने वाले मरीजों की कोविड जांच के दौरान इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। मरीजों के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी, जिससे कोरोना के वैरिएंट की पुष्टि हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: Corona Virus जैसी बीमारी की दिल्ली-NCR में एंट्री, शुरुआत में दिखते हैं ऐसे संकेत