---विज्ञापन---

Coronavirus Case: देश में फिर कोरोना लेने लगा जान, 24 घंटे में 656 नए केस आए सामने

Coronavirus Case : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामले आने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में एक कोविड मरीज की मौत हो गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 12:06
Share :
post covid-19 symptoms after recovery,after-effects of covid-19 on human body,post covid world,post covid meaning,long covid symptoms,how long do lingering symptoms last after covid-19?,why do i keep getting sick after covid,long covid treatment
Image Credit: Freepik

Coronavirus Case : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। पिछले कुछ दिनों तक कोरोना वायरस शांत रहा, लेकिन फिर यह वायरस लोगों की जान के पीछे पड़ गया है। एक तरफ लोग क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस सेलिब्रेशन पर पानी फेरना में लगा हुआ है। इस बीच खबर आई है कि देश में कोविड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोविड धीरे-धीरे भारत के कोने-कोने तक पहुंच रहा है। एक राज्य से दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण पहुंच रहा है। साथ ही नए केस भी बढ़ रहे हैं। इस बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 656 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : कोरोना हुआ खतरनाक! केरल में 300 तो कर्नाटक में 13 नए मामले

कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 22 मामले

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 ने भी देश में दस्तक दे दी है। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी की है। देश में अबतक नए वैरिएंट के 22 केस सामने आए हैं। पिछले दिनों केरल में JN.1 से संक्रिमत दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर साउथ के राज्यों में अलर्ट जारी है। केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक की सरकार ने भी नए वैरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और अस्पतालों में जरूरी तैयारी के निर्देश दिए।

गुरुग्राम में भी मिले कोरोना के 2 नए केस

हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के दो नए केस सामने आए हैं। अब यह संख्या 4 पहुंच गई है। कोरोना के दो नए मामलों में एक व्यक्ति ने पिछले दिनों इंडोनेशिया की यात्रा की थी, जबकि दूसरी महिला मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच बढ़ा दी है। विभाग ने शनिवार को कोविड जांच के लिए 102 लोगों के सैंपल भेजे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें