---विज्ञापन---

देश

‘भारत में नैरेटिव सेट करने के लिए कर रहे विदेशी इन्फ्लुएंसर्स का इस्तेमाल…’ संबित पात्रा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

'भारत में नैरेटिव सेट करने के लिए कर रहे विदेशी इन्फ्लुएंसर्स का इस्तेमाल...' संबित पात्रा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 27, 2025 16:12

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संबित पात्रा ने गुरुवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) पर भारत में एक नैरेटिव सेट करने और लोगों को देश के खिलाफ भड़काने के लिए “विदेशी इन्फ्लुएंसर” का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि X (पहले ट्विटर) पर नए लोकेशन फीचर ने कई कांग्रेस अकाउंट और ऐसे दूसरे “पार्टी सपोर्टेड इन्फ्लुएंसर” को एक्सपोज कर दिया है.

पात्रा के मुताबिक, कई कांग्रेस नेता और पार्टी के स्टेट अकाउंट भारत के बाहर अपनी लोकेशन दिखा रहे थे, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समय बाद लोकेशन बदल दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि “कांग्रेस-समर्थित इन्फ्लुएंसर” हैं और कारवां इंडिया मैगजीन और फैक्ट चेकर ऑल्ट न्यूज जैसे न्यूज ऑर्गनाइजेशन हैं जिन्होंने अपने अकाउंट भारत के बाहर दिखाए.

---विज्ञापन---

पात्रा ने आरोप लगाया, ‘ऑप्शन दिए जाने के बाद कई लोगों ने अपनी लोकेशन बदल दी. आप इसे बदल सकते हैं, छिपा सकते हैं. इसलिए जब कई लोगों को पता चला कि उनकी लोकेशन बाहर दिखाई जा रही है, तो उन्होंने इसे बदल दिया और कुछ लोगों ने इसे ऑप्शनल में डाल दिया.’

संबित पात्रा ने लगाए कई आरोप

पात्रा के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा का अकाउंट यूनाइटेड स्टेट्स पर बेस्ड दिखा रहा है और “इंडिया ऐप स्टोर” के जरिए कनेक्टेड है, X का यह भी कहना है कि रीजन “सही नहीं हो सकता” क्योंकि अकाउंट शायद VPN जैसे प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर रहा है जिससे दिखाया गया देश बदल सकता है. उन्होंने हिमाचल कांग्रेस अकाउंट के खिलाफ भी ऐसे ही आरोप लगाए.

---विज्ञापन---

पात्रा ने कहा, ‘पवन खेड़ा कांग्रेस के बड़े नेता हैं, लेकिन इससे पता चलता है कि उनका अकाउंट यूनाइटेड स्टेट्स में है. यह हमारी पार्टी के एक सोर्स से सामने आया है. एक और अकाउंट महाराष्ट्र कांग्रेस का है, जो आयरलैंड में है. मैंने इससे ठीक पहले चेक किया था, उन्होंने इसे बदलकर अब इंडिया कर दिया है. लेकिन उस समय जब यह मुद्दा उठाया गया था, तब यह आयरलैंड में था, उनकी चोरी पकड़ी गई थी.’

कांग्रेस के बीच हो गया है काम का बंटवारा

उन्होंने आगे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि दुनिया भर में पार्टी समर्थित प्रभावशाली लोगों के बीच “काम का बंटवारा” हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी सिर्फ विदेश जाकर देश के खिलाफ बात नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ Gen-Z से मिलकर देश के खिलाफ माहौल नहीं बना रहे हैं. प्लानिंग और डिजाइन के साथ, कांग्रेस के अंदर काम का बंटवारा हो गया है. दुनिया भर के इन्फ़्लुएंसर, जो हमारे वोटर नहीं हैं, भारत में नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में रोटेशनल CM के फॉर्मूले पर खामोशी क्यों? DK शिवकुमार की ताजा एक्स पोस्ट ने फिर बढ़ाई धड़कनें

अन्य X अकाउंट पर भी उठाए सवाल

इसी तरह, उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट चेकर ऑल्ट न्यूज का अकाउंट यूनाइटेड स्टेट्स में था और बाद में उसने इसे बदल दिया. कारवां इंडिया, जो एक मंथली मैगजीन है, का अकाउंट भी कथित तौर पर भारत के बाहर का है.

“एक और अकाउंट हिमाचल कांग्रेस का है, जो एंड्रॉयड ऐप से जुड़ा है. अकाउंट भारत में है लेकिन यह थाईलैंड से जुड़ा है.

First published on: Nov 27, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.