---विज्ञापन---

मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा-पांचों राज्यों में जीतेंगे, देशभर में जातीय गणना की मांग उठाएंगे

Congress president mallikarjun kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि वे पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके अलावा उन्होंने देशभर में जातीय गणना करवाए जाने की मांग की है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 9, 2023 13:16
Share :
Congress Working Committee, Congress President Mallikarjun Kharge

Congress president mallikarjun kharge: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। जिसके बाद तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और राजस्थान में तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि वे 5 राज्यों में जीत दर्ज करेंगे। खड़गे एआईसीसी हेडक्वार्टर में हुई बैठक में बोल रहे थे। बैठक के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में सीडब्ल्यूसी यानी वर्किंग कमेटी की बैठक हुई।

पार्टी को एक होकर काम करने की जरूरत

खड़गे ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों का सामाजिक-आर्थिक डाटा होना जरूरी है। कांग्रेस लगातार जातीय गणना की मांग कर रही है, लेकिन बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है। 2024 में सत्ता में आने के बाद ओबीसी महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा। जिसको महिला आरक्षण में लागू करेंगे। जल्द ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं। इसलिए पार्टी को सावधानी और एकता से काम करने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव की तारीखें घोषित, नतीजे 3 दिसंबर को

पांचों राज्यों में जीत के लिए सही रणनीति बनानी होगी। खड़गे ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में जीत से कांग्रेस उत्साहित है। I.N.D.I.A गठबंधन की ताकत का असर पीएम मोदी के चुनावी भाषणों में नजर आने लगा है। 16 सितंबर को हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल और सोनिया पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

जहां ये निर्णय लिया गया था कि केंद्र सरकार राजनीतिक, आर्थिक और देश की रक्षा के मामले में पीछे रही है। भाजपा को देश के संघीय और संवैधानिक ढांचे के लिए चुनौती माना गया था। खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा मणिपुर हिंसा को रोकने, महंगाई, बेरोजगारी के मामले में नाकाम रही है। उल्टा विपक्षी दलों के ऊपर कार्रवाई हो रही है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 09, 2023 01:16 PM
संबंधित खबरें