---विज्ञापन---

देश

‘मर चुका है चुनाव आयोग, मैं आग से खेलता हूं’, Election Commission पर राहुल गांधी का बड़ा हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित पार्टी के लीगल कॉन्क्लेव में चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब मौजूद नहीं है और उसकी निष्पक्षता खत्म हो चुकी है। राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर लोकसभा चुनाव में 15 सीटों पर धांधली न हुई होती तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 2, 2025 13:04
Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो सोर्स- INC/X)

नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की तरफ से ‘एनुअल लीगल कॉन्क्लेव’ आयोजित किया गया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मर चुका है, उसका अस्तित्व खत्म हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई है। अगर 15 सीटों पर बेईमानी ना हुई होती तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ना बने होते।

राहुल गांधी अपने भाषण के लिए जैसे ही खड़े हुए, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी, ‘हमारा राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो’। हालांकि राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को टोकते हुए कहा कि मैं राजा नहीं हूं, मैं राजा बनना भी नहीं चाहता और मैं राजा के कांसेप्ट को मानता ही नहीं हूं।

---विज्ञापन---

‘मर चुका है चुनाव आयोग’-राहुल गांधी

सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में चुनाव आयोग मर चुका है, उसका अस्तित्व नहीं रह गया है। मैं हाल के चुनाव सिस्टम के बारे में बोल रहा हूं। मुझे 2014 से ही शक था कि इसमें कुछ तो गड़बड़ है। मुझे गुजरात विधानसभा चुनाव में भी शक था, किसी एक पार्टी की लैंडस्लाइड विक्ट्री का ट्रेंड शक पैदा करता है। चुनाव आयोग पर जब भी हम बोलते थे तो लोग कहते थे, सबूत कहां है? फिर महाराष्ट्र में कुछ हुआ कि लोकसभा चुनाव में हम जीत गए और फिर चार महीने बाद हम न सिर्फ हारे बल्कि पूरी तरह से खत्म हो गए। तीन मजबूत पार्टियां अचानक गायब हो गईं।

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग को जिस तरह से काम करना चाहिए, वह नहीं कर रहा है, उसने समझौता कर लिया है। हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का अस्तित्व ही नहीं है, यह गायब हो चुकी है। इस सबूत को खोजने में हमें 6 महीने लगे हैं। आप देखेंगे कि कैसे एक लोकसभा चुनाव चुराया जाता है।

यह भी पढ़ें : ‘राहुल गांधी हमें न धमकाएं’, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के बयान की ऐसे खोली पोल

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन ने मुझसे कहा कि मैं आग से खेल रहा हूं, और मैंने कहा कि मुझे पता है कि मैं आग से खेल रहा हूं, मैं आग से खेलता रहूंगा। आखिरकार, आप में से ज्यादातर लोगों की तरह मैं भी आग में ही फंस जाऊंगा। मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है कि कायरों से मत डरो। सबसे कायरतापूर्ण काम जो आप कर सकते हैं, वह है किसी कायर से डरना।

First published on: Aug 02, 2025 01:01 PM

संबंधित खबरें