2024 Loksabha Election: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी शासित राज्य में उनकी पार्टी की पकड़ हर बीतते दिन के साथ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हम बंगाल में ही क्यों, जहां जरूरत पड़ेगी वहां टीएमसी के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि कर्नाटक चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने कभी कहा है कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को वोट दो? कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत ने ममता बनर्जी को एहसास करा दिया है कि वह कांग्रेस को साथ लिए बिना भाजपा से नहीं लड़ पाएंगी।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब कर्नाटक में चुनाव चल रहे थे तब उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह नहीं किया। आज जब कांग्रेस की जीत हुई तो उन्हें अहसास हुआ कि बिना कांग्रेस के वे बंगाल में आगे नहीं बढ़ सकतीं। उन्होंने सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र के लिए हालिया उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का हवाला देते हुए बंगाल में कांग्रेस की पकड़ हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है।
#WATCH कर्नाटक के चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने कभी कहा है कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को वोट दो? आज कांग्रेस की जीत के बाद ममता बनर्जी को लगने लगा कि बिना कांग्रेस बंगाल में उनका आगे बढ़ना मुश्किल है, क्योंकि बंगाल में कांग्रेस पार्टी की पकड़ बढ़ती जा रही है: कांग्रेस सांसद… https://t.co/a1Sod7Rb5i pic.twitter.com/RmduNKpwWR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
---विज्ञापन---
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी नेता को इधर-उधर की बातें करना बंद करना चाहिए और सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिलना चाहिए। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि बंगाल में टीएमसी के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी।
जहां कांग्रेस मजबूत, वहां समर्थन देने को तैयार
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जहां-जहां कांग्रेस मजबूत है, उनकी पार्टी समर्थन देने को तैयार है।’ उन्होंने कहा कि जहां भी कोई क्षेत्रीय राजनीतिक दल मजबूत है वहां भाजपा नहीं लड़ सकती। जो दल किसी क्षेत्र विशेष में मजबूत हैं, उन्हें मिलकर लड़ना चाहिए। मैं कर्नाटक में कांग्रेस का समर्थन कर रही हूं, लेकिन उसे बंगाल में मेरे खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए। बंगाल में कांग्रेस को टीएमसी की मदद करनी होगी।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं कोई जादूगर नहीं हूं न ही ज्योतिषी हूं। भविष्य में क्या होगा? यह नहीं कह सकती। लेकिन एक बात बता सकती हूं कि जहां-जहां क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत है, वहां बीजेपी लड़ नहीं सकती है। कर्नाटक में डाला गया वोट बीजेपी सरकार के खिलाफ एक जनादेश है।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने सिद्धारमैया और DK शिवकुमार से की बात, कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?